कुल्लू:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. जयराम ने सैंज में समेज आपदा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया.
जयराम ठाकुर ने कहा, "अभी बारिश कम हुई है, लेकिन जानमाल का नुकसान बहुत ज्यादा हो गया है. अभी बारिश का मौसम खत्म होने में समय है. हमें सतर्कता रखनी है, जिससे किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके. राहत कार्य में केंद्र और प्रदेश की पूरी मशीनरी लगी हुई है. एनडीआरएफ और सेना के जवानों के साथ प्रदेश के राहत और बचाव दल के लोग जी जान से जुटे हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. कई जगह लोगों को बचाने का काम चल रहा है".
कुल्लू दौरे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले शाट, बलाधी गांव होते हुए चौहकी गांव पहुंचे और मलाणा डैम टूटने से प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों का भी जायजा लिया. जयराम ने कहा मलाणा डैम टूटने से कुल्लू के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया. बलाधी गांव में 8 घर बह गए. सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. उपजाऊ जमीन और बागीचों को भी बहुत नुकसान हुआ है. भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें प्रदेश के हालातों से अवगत करवाया है. वहीं, पीएम मोदी ने प्रदेश को हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों की हर तरह से सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान वह समेज हादसे में शिकार हुए हरदेव जी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को ढांढस बंधाया.