पटना:बिहार में आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित मतदान केंद्र संख्या 141 पर पूर्व सांसद 92 वर्षीय सीपी ठाकुर ने अपने पुत्र राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के साथ मतदान किया. मतदान के बाद सीपी ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान बहुत महत्वपूर्ण होता है. बिहार के लोग शुरू से इस प्रक्रिया में काफी उत्साहित रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि सभी लोग मतदान करें.
इंडिया गठबंधन को हार का अहसास: राज्यसभा सांसद और नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन हार रही है. सभी को अब 4 जून के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. इंडिया गठबंधन 100 सीट तक नहीं पहुंच रहा है. उन्हें हार का एहसास हो गया है, इसीलिए आज बैठक बुलायी गयी है. एग्जिट पोल पर चर्चाओं से भी दूरी बना ली है. विवेक ठाकुर ने कहा कि सभी प्रत्याशी को जीत हार का अनुमान हो जाता है और इंडिया गठबंधन के लोगों को भी हार का एहसास हो चुका है.
फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साहः सीपी ठाकुर जैसे बुजुर्ग के साथ बड़ी संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे. दोनों में ही मतदान करने का उत्साह एक समान नजर आया. डाक बंगला चौराहा स्थित मतदान केंद्र पर फर्स्ट टाइम वोटर हितिका ने बताया कि पहली बार उन्होंने मतदान किया है. मतदान करने के बाद काफी खुश है. यह उनका पहला अनुभव है. उन्होंने अपने मन से मतदान किया है ना कि अपने मम्मी पापा के कहने पर.