उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग अस्पताल में ENT सर्जरी शुरू, दूरबीन विधि से किया कान का सफल ऑपरेशन - Sub District Hospital Karnaprayag

Sub-District Hospital Karnaprayag कर्णप्रयाग अस्पताल में पहली बार दूरबीन विधि से कान का सफल ऑपरेशन किया गया. इससे चमोली जिले के कई मरीजों को फायदा मिलेगा.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 5:37 PM IST

Sub-District Hospital Karnaprayag
कर्णप्रयाग अस्पताल में ENT सर्जरी शुरू (PHOTO-ETV BHARAT)

कर्णप्रयागः उप-जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में पहली बार ईएनटी सर्जरी शुरू की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठ परामर्श दाता शल्यक डॉ. राजीव शर्मा के नेतृत्व में ईएनटी सर्जन डॉ. निधि, डॉ. अल्का नेगी और एनेस्थिेटिस्ट डॉ. सुदेस द्वारा पहली बार कर्णप्रयाग अस्पताल में में कान के रोग से पीड़ित बालिका का दूरबीन विधि सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया. इससे पूर्व सर्जन डॉ. राजीव शर्मा बायोप्सी सर्जरी कर चुके हैं.

सीएमओ चमोली डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में नाक और कान के भी ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त हड्डी के ऑपरेशन डॉ. अंकित भट्ट, गायनी के डॉ. उमा शर्मा और डॉ. राजीव शर्मा द्वारा किए जा रहे हैं. डॉक्टरों की नई टीम के उत्साहवर्धन के लिए ऑपरेशन के हर प्रकार का सामान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

वर्तमान समय में उप-जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में आर्थो, गायनी, ईएनटी और जनरल सर्जरी के साथ-साथ अनुभवी फिजिशियन डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है. डॉ. शर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल शिमली में भी सांसद निधि से ऑपरेशन के सभी आधुनिक उपकरण जल्द लगा दिए जाएंगे.

उधर चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई है. सीएमओ चमोली डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि, अभी तक 20 हजार से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है. जिले में गौचर, पांडुवाखाल, गैरसैंण, पांडुकेश्वर, गोविन्दघाट, भुण्डार गांव में स्क्रीनिंग की जा रही है. इन स्थानों पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मसिस्ट तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का अजब-गजब फरमान, दोबारा आचार्य नहीं कर पाएंगे छात्र, छात्रों ने किया आदेश का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details