ETV Bharat / sports

टाइगर्स के खिलाफ आज पहला टी20 जीतने उतरेंगे 'मैन इन ब्लू', बांग्लादेश के आंकड़े हैं बेहद खराब - IND VS BAN T20 Match Preview

IND vs BAN Match Preview : भारत-बनाम बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा. जीत के इरादे से उतरेगी 'सूर्या आर्मी' पढ़ें...

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

IND vs BAN T20
भारत बनाम बांग्लादेश (ANI PHOTO)

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से व्हाइटवॉश किया. दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे से भिड़कर अपनी मौजूदा मल्टी-फॉर्मेट सीरीज को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या सीरीज में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. संजू सैमसन पर भी पूरे देश की निगाहें रहेंगी. संजू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वहीं रियान पराग भी अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ग्वालियर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है. ऐसी पिच पर हाई-स्कोरिंग, तेज गति वाला मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है. इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी ताकि शानदार मुकाबला देखने को मिले.

दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 मैचों में भारत के आंकड़े शानदार हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 12 और बांग्लादेश ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी.

मौसम
भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच में रविवार को मौसम शानदार रहने वाला है. ग्वालिवयर में बारिश की कोई संभावना नहीं हैं ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा. हालांकि, उमस भरा मौसम रह सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया में सिर्फ एक ही ओपनिंग बल्लेबाज, अब कौन करेगा पारी की शुरुआत ?

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से व्हाइटवॉश किया. दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे से भिड़कर अपनी मौजूदा मल्टी-फॉर्मेट सीरीज को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या सीरीज में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. संजू सैमसन पर भी पूरे देश की निगाहें रहेंगी. संजू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वहीं रियान पराग भी अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ग्वालियर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है. ऐसी पिच पर हाई-स्कोरिंग, तेज गति वाला मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है. इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी ताकि शानदार मुकाबला देखने को मिले.

दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 मैचों में भारत के आंकड़े शानदार हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 12 और बांग्लादेश ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी.

मौसम
भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच में रविवार को मौसम शानदार रहने वाला है. ग्वालिवयर में बारिश की कोई संभावना नहीं हैं ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा. हालांकि, उमस भरा मौसम रह सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया में सिर्फ एक ही ओपनिंग बल्लेबाज, अब कौन करेगा पारी की शुरुआत ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.