ETV Bharat / state

यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बवाल, उत्तराखंड में पुलिस को दिया गया ज्ञापन - Yeti Narasimhanand statement - YETI NARASIMHANAND STATEMENT

काशीपुर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस को दिया गया ज्ञापन. धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप.

kashipur
काशीपुर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 10:23 PM IST

काशीपुर: यूपी के गाजियाबाद स्थित डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर से अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है. इस बार यति नरसिंहानंद सरस्वती पर धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से पूरे देश का माहौल गरम है.

उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है. शनिवार पांच अक्टूबर को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में भी विशेष समुदाय के लोगों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

काशीपुर में देर शाम बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग एकत्र हुए. इसके बाद वे काशीपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर अपनी आपत्ति जताई और इस मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के ज्ञापन दिया.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में भी यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था. वहीं, इस दौरान लोगों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती का पुतला भी फूंका था.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीती 29 सितंबर 2024 को यूपी के गाजियाबाद जिले के लोहियानगर में स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद से ही यति नरसिंहानंद सरस्वती धर्म विशेष के निशाने पर आ गए. तभी से देश के अलग-अलग हिस्सों में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पढ़ें--

काशीपुर: यूपी के गाजियाबाद स्थित डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर से अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है. इस बार यति नरसिंहानंद सरस्वती पर धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से पूरे देश का माहौल गरम है.

उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है. शनिवार पांच अक्टूबर को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में भी विशेष समुदाय के लोगों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

काशीपुर में देर शाम बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग एकत्र हुए. इसके बाद वे काशीपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर अपनी आपत्ति जताई और इस मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के ज्ञापन दिया.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में भी यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था. वहीं, इस दौरान लोगों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती का पुतला भी फूंका था.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीती 29 सितंबर 2024 को यूपी के गाजियाबाद जिले के लोहियानगर में स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद से ही यति नरसिंहानंद सरस्वती धर्म विशेष के निशाने पर आ गए. तभी से देश के अलग-अलग हिस्सों में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.