राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस शासन में बिजली क्षेत्र में था 1 लाख 3900 करोड़ का घाटा, अब नहीं होगी बिजली की कमी: ऊर्जा मंत्री - Loss in power sector in Rajasthan

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकार में बिजली क्षेत्र में 1 लाख 39000 करोड़ का घाटा था. अब ऐसे प्रयास किए गए हैं कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं होगी.

Energy Minister Hiralal Nagar
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 5:25 PM IST

हीरालाल नागर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

भीलवाड़ा.प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए, तब प्रदेश में 1 लाख 39000 करोड़ का बिजली के क्षेत्र में घाटा है. अब उत्पादन भी अच्छा हो रहा है और कोई संकट नहीं है. वहीं मोदी की गारंटी को छलावा बताने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का झूठ बोलने के अलावा कोई लक्ष्य नहीं रहा है.

बैठक के बाद भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भीलवाड़ा लोकसभा को लेकर कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. भाजपा का कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही काम नहीं करता है बल्कि भाजपा का बूथ व मंडल स्तर पर निरंतर प्रशिक्षण होता रहता है.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने बिजली कंपनियों को घाटे में पहुंचाया, किसानों के लिए सिर्फ नारे दिए- CM भजनलाल शर्मा

राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी ज्यादा होने के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर नागर ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा को झूठ बोलने की आदत है. वह चाहते हैं कि वे झूठ के आधार पर चुनाव में सफल हो जाएं. जबकी झूठ बोलने का जुमला एक आध बार ही चलता है. लंबा नहीं चलता है. यह बात प्रदेश की जनता समझ चुकी है. कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसान कर्जमाफी व बेरोजगारी भत्ता को लेकर झूठ बोला.

पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- बच्चों की जान बचाना प्राथमिकता, लेकिन बिजली की हाई वोल्टेज लाइन किसने बिछाई

उन्होंने कहा कि हमने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वादा किया था. हमने पेट्रोल-डीजल का दाम कम किया है. अब राजस्थान के प्रत्येक जिले में समान दाम हैं. कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो पेट्रोल व डीजल का दाम कम नहीं किया. कांग्रेस का झूठ बोलने के अलावा कोई दूसरा लक्ष्य नहीं है.

पढ़ें:Utility News : चाहते हैं हर महीने महंगे बिजली बिलों से छुटकारा, तो बस करना होगा ये काम

वहीं प्रदेश में बिजली कंपनियों के घाटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब 2014 में हम सत्ता में आए, तब प्रदेश में विद्युत निगम के डिस्कॉम पर 62000 करोड़ कर्ज था. उसको हमने उदय योजना के तहत पूरा किया और ऋण मुक्त किया. जब प्रदेश में कांग्रेस के 5 साल के शासन के बाद वापस वर्ष 2023 में हमने सत्ता संभाली, तब हमारे डिस्कॉम, प्रसारण तंत्र व उत्पादन तंत्र पर 1 लाख 39000 करोड़ का कर्जा मिला. यह कांग्रेस का दिवालियापन था.

इन्होंने कभी चिंता नहीं की, ना ही इन्होंने उत्पादन बढ़ाया. कांग्रेस के शासन में विद्युत संकट था. अब विद्युत संकट खत्म होने जा रहा है. प्रदेश में कोयले की कमी नहीं है. हमारे थर्मल पावर की क्षमता 7500 मेगावाट है जो कांग्रेस के शासन में 4200 मेगावाट पर चली गई थी. आज उनका उत्पादन 6200 मेगावाट तक बढ़ा दिया है. जल्द ही पूरा उत्पादन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details