हीरालाल नागर ने यूं कसा सचिन पायलट पर तंज (ETV Bharat Tonk) टोंक.ऊर्जा मंत्री व टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर रविवार को सचिन पायलट की विधानसभा टोंक पंहुचे और बजट के बाद परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 के तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर जिले के प्रभारी व जिला कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट द्दारा राज्य सरकार के हालातों पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तो पायलट साहब को ज्यादा पता है कि 5 साल उनकी क्या दुर्दशा हुई है. किन हालातो में वो कहां-कहां घिरे रहे है और कहां रहे हैं, ये वो ही बता सकेंगे.
उन्होंने कहा कि क्या उनको मिला, क्या उनकी हालत रही, ये पायलट को अच्छी तरह मालूम है. उन्होंने कैसे अपनी सरकार में 5 साल निकाले हैं और उनको क्या-क्या दिन देखने पड़े हैं. इसलिए उनको इस पर बोलने से पहले अपनी सरकार में 5 साल उनके हालत रहे, उस पर बोलें, तो बेहतर होगा. टोंक में इस दौरान नागर ने बिजली, पानी और भविष्य की योजनाओं पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार है. क्योंकि पानी को लेकर मध्यप्रदेश का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
पढ़ें:सचिन पायलट बोले- बजट में सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति की, महंगाई-बेरोजगारी कम करने के नहीं दिखे प्रयास - Rajasthan Budget 2024
प्रभारी मंत्री नागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बजट पेश किया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में जो योजनाएं लेकर आए हैं, उनकी क्रियान्वती सुनिश्चित होनी चाहिए है. हमने सीधा अधिकारी को कहा है किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर में सिवरेज लाइनों से हो रही समस्या को लेकर कहा कि यह मैंने भी देखा है कि सिवरेज के चैंबरों से बाहर पानी आ रहा है. बरसात का पानी भी उनमें जा रहा है. अगर इसमें कोई कमी है, तो जांच करवाई जायेगी. कोई दोषी होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
पढ़ें:मंत्री हीरालाल नागर ने डोटासरा को दिया चैलेंज, कहा-मुझसे बहस कर लें, कांग्रेस ने क्या किया है? - Heeralal Nagar challenged Dotasra
मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने सरकार आने के बाद बिजली उत्पादन की योजनाएं हाथ में ली हैं. हमारी सरकार ने 32000 मेगावाट उत्पादन का प्लान बनाया है. इसकी 2 लाख 25 हजार करोड़ की योजनाएं हैं. उसको क्रियान्वित करने में 4 से 5 साल लगेंगे.
पढ़ें:नीट मामले पर पायलट ने घेरा केंद्र को, कहा-परीक्षा प्रणाली पर खड़े हुए सवाल, सरकार तय करे जिम्मेदारी - Sachin Pilot on NEET controversy
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में कोई भी बिजली का उत्पादन प्लांट नहीं लगाया. जब उन्होंने उत्पादन किया नहीं, तो फिर बिजली मिलेगी कहां से. वो आज राजनीति कर रहे हैं कि बिजली नहीं मिल रही है, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने उत्पादन किया होता, तो आज हम बिजली देने में सक्षम होते. पिछली सरकार ने चुनाव को लेकर किसानों को ठगने का काम किया है. उनको कनेक्शन देने नहीं थे, केवल किसानों को उन्होंने आस जगा दी कि 2022 तक के डिमांड निकाल दिए हैं और किसानों ने इस आशा में जमा करा दिए कि उनका कनेक्शन आ जाएगा.
बूंदी में बोले मंत्री नागर- विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करेगा राज्य बजट : ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि वर्ष 2024-25 का बजट विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने वाला जनकल्याणकारी बजट है. गरीब, बेरोजगार युवा, महिलाएं और किसानों को समर्पित बजट में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, रोजगार, सिंचाई, कृषि, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है. मंत्री नागर ने रविवार को बूंदी सर्किट हाउस में बजट क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.