नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में बुधवार को नोएडा के कोतवाली फेज-2 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान फैजान के रूप में हुई. आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है.
मोबाइल लूटने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ :बााइक पर सवार होकर राहगीरों का मोबाइल लूटने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- 2 नोएडा पुलिस सुपरटेक तिराहे पर चोकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया. जिसको रुकने का इशारा करने पर भी वह नही रुका और तेजी से एटीएस की तरफ भागने लगा.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
मुठभेड़ में बदमाश घायल : पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा कियाा तो बाइक सवार एक्सप्रेस वे से जेपी फ्लाई ओवर पर चढ़ने वाले कट के पास बाइक को वही गिराकर अपने हाथ में लिए हथियार से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगा, पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसकी पहचान फैजान पुत्र निसार के रुप में हुई है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने दी जानकारी : डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल ने बताया कि घायल फैजान शातिर किस्म का बदमाश है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके कब्जे से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिस पर सवार होकर वह राहगीरों से मोबाइल उड़ाता था. उसके खिलाफ अलग-अलग थानाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.