नई दिल्ली/नोएडा:कोतवाली 63 की पुलिस टीम और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि मौके से फरार हुए दो बाल अपराधियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड कर अपनी कस्टडी में लिया है. घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी रितिक के रूप में हुई है. उसके पास से तमंचा और कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. जबकि कांबिंग के दौरान पकड़े गए दोनों बाल अपराधियों से दो चाकू बरामद किए गए हैं. घायल रितिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग:बताया गया है कि पुलिस की गोलियों से घायल हुए रितिक नामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथ दो बाल अपराधी भी पकड़े गए हैं. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली सैक्टर 63, नोएडा पुलिस की टीम कनावनी अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी बाइक आती दिखाइ दी, जिस पर सवार तीन लोग बैठे थे.
पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार रुके नहीं और तेज गति से भागने लगे. पुलिस टीम ने शक होने पर बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया तो बाइक सवार व्यक्ति अपने आप को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे और एक बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान 15 हजार के इनामी रितिक के रूप में हुई है.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा का बयान
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश रितिक के साथ दो बाल अपराधी भी थे, जो मौके से फरार हो गये. पुलिस ने कांबिंग के दौरान उन्हें पकड कर अपनी कस्टडी में लिया. रितिक और दोनों बाल अपराधियों ने 11 दिसंबर को चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोगों को कोतवाली 63 पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि रितिक फरार चल रहा था. जिस कारण रितिक पर पिछले साल गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज