दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार - POLICE ARRESTED WANTED CRIMINAL

कोतवाली 63 की पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, वहीं फेज-3 थान पुलिस ने मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले बदमाश को पकड़ा.

बदमाशों पर इनाम था घोषित
बदमाशों पर इनाम था घोषित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2024, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोतवाली 63 की पुलिस टीम और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि मौके से फरार हुए दो बाल अपराधियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड कर अपनी कस्टडी में लिया है. घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी रितिक के रूप में हुई है. उसके पास से तमंचा और कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. जबकि कांबिंग के दौरान पकड़े गए दोनों बाल अपराधियों से दो चाकू बरामद किए गए हैं. घायल रितिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग:बताया गया है कि पुलिस की गोलियों से घायल हुए रितिक नामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथ दो बाल अपराधी भी पकड़े गए हैं. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली सैक्टर 63, नोएडा पुलिस की टीम कनावनी अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी बाइक आती दिखाइ दी, जिस पर सवार तीन लोग बैठे थे.

दो बाल अपराधियों को भी कस्टडी में लिया गया (ETV Bharat)

पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार रुके नहीं और तेज गति से भागने लगे. पुलिस टीम ने शक होने पर बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया तो बाइक सवार व्यक्ति अपने आप को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे और एक बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान 15 हजार के इनामी रितिक के रूप में हुई है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा का बयान
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश रितिक के साथ दो बाल अपराधी भी थे, जो मौके से फरार हो गये. पुलिस ने कांबिंग के दौरान उन्हें पकड कर अपनी कस्टडी में लिया. रितिक और दोनों बाल अपराधियों ने 11 दिसंबर को चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोगों को कोतवाली 63 पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि रितिक फरार चल रहा था. जिस कारण रितिक पर पिछले साल गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

मुठभेड़ में 15 हज़ार इनामी गोली लगने से घायल (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पकड़ा गया, 32 मामले हैं दर्ज

बदमाशों पर इनाम था घोषित

एक दूसरी घटना में विवरण के अनुसार संगठित गिरोह बनाकर शहर के अलग-अलग हिस्से में लगे मोबाइल टावरों से आरआरयू समेत अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को फेज तीन थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर सेंट्रल नोएडा पुलिस ने बीस-बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. गिरोह के दोनों सदस्य लंबे समय से फरार चल रहे थे.

मोबाइल टावर से उपकरण चुराने वाले बदमाश
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जनपद में अभियान चल रहा है. मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अलग-अलग गिरोह के दो बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. दोनों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं पर सफलता नहीं मिल रही थी. शुक्रवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि टावरों से उपकरण चुराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य वारदात करने की फिराक में थानाक्षेत्र में घूम रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को थानाक्षेत्र की अलग-अलग जगहों से दबोच लिया. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी रिजवान और भोजपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है. रिजवान के खिलाफ अलग-अलग थानों में सात जबकि रोहित पर छह मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें:दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी "मटका" का एनकाउंटर ?

ये भी पढ़ें:जीएसटी फर्जीवाड़े में 25 हजार का इनामी ओडिशा से गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद - Noida GST fraud case

ABOUT THE AUTHOR

...view details