राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग कर एक आरोपी को छुड़ाकर ले गए माफिया, दो आरोपी पकड़े - GRAVEL MAFIA FIRING ON POLICE

बजरी माफियाओं ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी और एक साथ को ले भागे. दो आरोपी पकड़े गए हैं.

Gravel Mafia Firing on Police
पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़ (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 3:54 PM IST

धौलपुर:सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम को लेकर बजरी माफिया और आंगई थाना पुलिस में सोमवार को मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफिया एक आरोपी को छुड़ाकर ले गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को भी जब्त किया गया है.

आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना पर हैड कांस्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस की टीम ने धोंध के जंगलों में चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान एक बोलेरो में सवार होकर आए करीब 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की.

पढ़ें:धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, पुलिस पर की फायरिंग, एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - Firing on police

थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पीछे बैठे युवक को छुड़ाकर जंगलों की ओर छुड़ाकर ले गए. इस दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बजरी माफिया सोनू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मल्लपुरा एवं राहुल पुत्र महेश निवासी राम बक्स का पुरा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ खनन एक्ट की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details