जयपुर :बिजली कंपनियों में निजीकरण को बंद करने और ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत जीपीएफ कटौती शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों बिजली कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया. ऊर्जा विभाग के एसीएस ने जीपीएफ कटौती जल्द लागू करने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर भी कर्मचारी लिखित में देने की मांग पर अड़ गए.
दिसंबर से जीपीएफ कटौती लागू करने की बात लिखित में देने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी और बिजली कर्मचारी विद्युत भवन में निदेशक (फाइनेंस) के ऑफिस में डट गए. लंबी बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, तो कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद इस मुद्दे पर सोमवार को एसीएस (ऊर्जा) की मौजूदगी में समझौता वार्ता होगी. सोमवार को समझौता वार्ता की बात तय होने पर कर्मचारी विद्युत भवन से हटे.