उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के सिसौली में भाकियू की आपातकालीन पंचायत, बुधवार को नोएडा कूच करने का किया ऐलान - NOIDA FARMER LATHICHARGE CASE

सिसौली पंचायत नरेश टिकट बोले हमारी मांगे जायज, किसानों के हक के लिए उठाते रहेंगे प्रयास

Etv Bharat
सिसौली में भारतीय किसान यूनियन की आपातकालीन पंचायत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 11:07 PM IST

मुजफ्फरनगर:पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की आपातकालीन पंचायत सिसौली गांव में हुई, जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत मौजूद रहे. इस पंचायत में उन्होंने गौतमबुद्धनगर में किसानों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध में धरना दिया और बोले कि आने वाले बुधवार को सभी किसान नोएडा की और कूच करेंगे.

नरेश टिकैत ने कहा कि, गौतमबुद्धनगर में किसानों की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम किसानों की आवाज को दबाने नहीं देंगे. हमारी मांगे जायज है प्रशासन को हमारी बात सुनाई होगी और अगर प्रशासन ने किसानों की गिरफ्तारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन तेज किया जाएगा और इस पंचायत में केवल गौतम बुद्ध नगर के किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में है बल्कि यह किसानों के हक के लिए उठाने का प्रयास है.

भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत (Video Credit; ETV Bharat)

सिसौली किसान पंचायत में कुछ बड़े निर्णय भी लिए गए, जिसमें आने वाले बुधवार को नोएडा में एक बड़ी किसान पंचायत आयोजित की जा सकती है और जिसमें पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी संख्या में किस भाग लेंगे और आगे ये देखना होगा की कहीं यह किस पंचायत आंदोलन का रूप ना ले ले और इसमें किसानों द्वारा भी यही कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर एकजुट रहेंगे और जहां जरूरत पड़ेगी वहां हमेशा साथ खड़े होंगे और अगर उनके साथ कोई भी अन्याय होता है तो वह उसको सहन नहीं करेंगे और उसके लिए आवाज जरुर उठाएंगे.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में गंगा जमीन विवाद को लेकर महापंचायत, किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, राकेश टिकैट ने आंदोलन समाप्ति का किया एलान

Last Updated : Dec 3, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details