मुजफ्फरनगर:पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की आपातकालीन पंचायत सिसौली गांव में हुई, जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत मौजूद रहे. इस पंचायत में उन्होंने गौतमबुद्धनगर में किसानों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध में धरना दिया और बोले कि आने वाले बुधवार को सभी किसान नोएडा की और कूच करेंगे.
नरेश टिकैत ने कहा कि, गौतमबुद्धनगर में किसानों की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम किसानों की आवाज को दबाने नहीं देंगे. हमारी मांगे जायज है प्रशासन को हमारी बात सुनाई होगी और अगर प्रशासन ने किसानों की गिरफ्तारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन तेज किया जाएगा और इस पंचायत में केवल गौतम बुद्ध नगर के किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में है बल्कि यह किसानों के हक के लिए उठाने का प्रयास है.