राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फागी में रामसागर बांध की पाल टूटी, निकले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Flood in Dudu - FLOOD IN DUDU

दूदू में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच गुरुवार को रामसागर बांध की पाल टूट गई, जिससे नीचले क्षेत्रों में पानी आने लगा. मौके पर प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करवा दिया है.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 3:40 PM IST

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा (ETV Bharat Dudu)

दूदू : जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुरुवार को फागी क्षेत्र में रामसागर बांध की पाल टूट गई, जिससे पानी आबादी क्षेत्र में बढ़ रहा है. पानी के तेज बहाव के चलते कई गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

जिले के फागी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के तालाब, नदी अभी भी उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भरा है. वहीं, फागी क्षेत्र से गुजरने वाली नदियां भी तेज गति से बह रहीं हैं. गुरुवार सुबह फागी क्षेत्र में स्थित रामसागर बांध की पाल टूटने से लगातार पानी निचले इलाके में बसे गांव की ओर बढ़ रहा है, जिससे आबादी क्षेत्र में बांध का पानी आने की आशंका बढ़ गई है. बांध टूटने की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है और लगातार बांध को ठीक करने में जुटा है.

पढ़ें.कुछ घंटे की बरसात में पानी-पानी हुई राजधानी, सांसद ने नापी सड़क, मुख्य सचिव के बंगले पर जलभराव - Rain Havoc in Jaipur

मौके पर फागी थाना पुलिस भी पहुंच चुकी है और निचले इलाकों में बसे आबादी वाले गांव में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है. लगातार बढ़ रहे जल स्थर के चलते नेन्स्या बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है. तेज बहाव से पानी गांव की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बांध टूटने से खेतों की फसले नष्ट हो चुकी है. खेत पानी से लबालब हो चुके हैं. मुख्य रास्तों की पुलिया भी टूट चुकी है. साथ ही सिरस्या गांव का सरकारी स्कूल का दरवाजा भी टूट कर पानी में बह चुका है. बांध टूटने के बाद लगातार नीचले क्षेत्र में पानी आगे बढ़ रहा है. सूचना पर दूदू जिला प्रशासन की मौके पर पहुंच चुका है.

मंत्री भागीरथ चौधरी ने ली फोन पर जानकारी :फागी क्षेत्र में रामसागर बांध टूटने के मामले में केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने स्थानीय भाजपा नेता सुखराम गियाड़ से फोन पर जानकारी ली और जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू गोपाल परिहार से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द मौके पर पहुंचकर संसाधन उपलब्ध करवाने और बांध टूटने से उत्पन्न हुई समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details