हरारे: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी वनडे मैच आज यानी शनिवार (21 दिसंबर) को खेला जाएगा. इस मैच को मेजबान टीम जीतकर सीरीज एक एक से बराबर करने की कोशिश करेगी. जबकी अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में अफगानिस्तान इस सीरीज को एक बेहतरीन अभ्यास के तौर पर देखेगा, जबकि जिम्बाब्वे टी20 सीरीज हारने के बाद वापसी की कोशिश करेगा.
टी20 सीरीज अफगानिस्तान के नाम
पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन, दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कया था. यह अफगान टीम की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुका है.
𝐎𝐧𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐁𝐨𝐨𝐤𝐬! 📚
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 19, 2024
Afghanistan's 232-run victory over Zimbabwe is their largest margin of victory in terms of runs in ODIs. Their previous biggest win was the 177-run win against South Africa, which came in September this year. 🙌#AfghanAtalan |… pic.twitter.com/uOY4z1qF9Y
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान ने वनडे में 30 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इस दौरान अफगानिस्तान ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, जिम्बाब्वे को 10 बार जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है, जो मौजूदा सीरीज का पहला मैच था.
- कुल मैच - 30
- अफगानिस्तान जीता - 19
- जिम्बाब्वे जीता - 10
- बेनतीजा - 1
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच कब है?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच शनिवार (21 दिसंबर) को खेला जाएगा.
कौन से स्टेडियम जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा.
After a thumping victory in the 2nd ODI, #AfghanAtalan will be looking to make it 2-0 when they take on Zimbabwe in the third and final ODI match tomorrow at 12:00 PM (AFT) at the Harare Sports Club in Harare. 👍#ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/yeie6qopoX
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 20, 2024
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच टीवी पर कहां देखें?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच ऑनलाइन OTT पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर नतम शुल्क के साथ ऑनलाइन मैच देख सकते हैं.
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड :-
जिम्बाब्वे : ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ट्रेवर ग्वांडू, जॉयलॉर्ड गम्बी, बेन कुरेन, न्यूमैन न्यामुरी
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रहमत शाह, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, एएम गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, अब्दुल मलिक, बिलाल सामी, नवीद जादरान