झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में हथिनी का शव मिला, जांच में जुटा वन विभाग - ELEPHANT DEAD BODY FOUND

लातेहार में एक हथिनी का शव मिला है. घटना चंदवा वन क्षेत्र की है. वन विभाग मौत के कारणों की जांच में जुटा है.

elephant dead body found in latehar
घटनास्थल पर मौजूद लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 4:53 PM IST

लातेहारः जिले के चंदवा वन क्षेत्र अंतर्गत लादूप पंचायत के दुद्धीमाटी गांव में शुक्रवार को एक जंगली मादा हथिनी का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर रेंजर नंदकुमार मेहता ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. हथिनी के शव के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही हथिनी के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

दरअसल चंदवा थाना क्षेत्र के दुद्धीमाटी गांव के लोगों ने शुक्रवार को पास के जंगल में एक हथिनी के शव को पड़ा हुआ देखा. पहले तो लोग उसे देखकर डर गए. परंतु जब काफी देर तक हाथी जमीन पर ही पड़ा रहा तो स्थानीय लोगों ने शोर मचाना आरंभ किया. इसके बावजूद जब हाथी के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ. कुछ लोगों ने हिम्मत कर पास जाकर देखा तो हथिनी को मृत पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर रेंजर नंद कुमार मेहता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

चिकित्सकों की टीम कर रही है जांच

हथिनी की मौत की पुष्टि के बाद विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से पूरे मामले की जांच की जा रही है. रेंजर नंद कुमार मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हथिनी की मौत कैसे हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया तो हथिनी की मौत सामान्य मौत ही प्रतीत हो रही है, परंतु जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाए तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

जंगली हाथियों का रहता है जमावड़ा

यहां बताते चलें कि जिस स्थान पर घटना हुई है, उस स्थान पर जंगली हाथियों का लगातार जमावड़ा लगा रहता है. लगभग 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथी पिछले कई दिनों से इस इलाके में जमे हुए थे. बीती रात भी स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों को इसी इलाके में देखा था. संभावना यह भी जताई जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष में हथिनी की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः

कुएं में गिरने से हाथी की मौत, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

सरायकेला के ईचागढ़ प्रखंड में हथिनी की मौत, सूचना पर भी नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी - Elephant Died

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - elephant died in Chakulia

ABOUT THE AUTHOR

...view details