ETV Bharat / state

कोडरमा में दो पक्षों के बीच झड़प, डोमचांच थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल - CLASH BETWEEN TWO GROUPS IN KODERMA

कोडरमा में पोस्टर फाड़ने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया.

CLASH TWO PARTIES IN KODERMA
झड़प के बाद मोर्चा संभाले पुलिस प्रशासन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 2:19 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 7:38 PM IST

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रुपनडीह में प्रतिमा स्थापित करने और मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर फाड़े जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर डोमचांच थाने की पुलिस पहुंची. इस घटना में डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए हैं.

दरअसल, स्थानीय लोग मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने लगे और यहीं से विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए और पहले तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई. धीरे-धीरे यह मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

घटना को लेकर एसडीओ ने जानकारी दी (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि डोमचांच थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जिसे शांत कराने गई पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हुई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह के विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बढ़ते हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है.

फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. वहीं दुसरी तरफ तनाव को कम करने और विवाद को सुलझाने के मद्देनजर एसडीओ की अगुवाई में दोनों पक्ष से 5-5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता की जा रही है. एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी.

एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि इसके बाद भी किसी तरह से शांति व्यवस्था में व्यवधान किया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि अचानक भीड़ उग्र हो गई और पत्थर बाजी होने लगी. जिसमें उन लोगों को चोटें आई. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जब वे लोगों को समझाने पहुंचे तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में संत रविदास मंदिर स्थापित को लेकर मामला गरमाया, दलित समाज के लोगों ने निकाली आक्रोश रैली

बम विस्फोट के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

देवघर में शिव बारात को लेकर राजनीति तेज, सांसद निशिकांत दुबे के पोस्ट से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रुपनडीह में प्रतिमा स्थापित करने और मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर फाड़े जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर डोमचांच थाने की पुलिस पहुंची. इस घटना में डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए हैं.

दरअसल, स्थानीय लोग मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने लगे और यहीं से विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए और पहले तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई. धीरे-धीरे यह मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

घटना को लेकर एसडीओ ने जानकारी दी (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि डोमचांच थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जिसे शांत कराने गई पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हुई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह के विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बढ़ते हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है.

फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. वहीं दुसरी तरफ तनाव को कम करने और विवाद को सुलझाने के मद्देनजर एसडीओ की अगुवाई में दोनों पक्ष से 5-5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता की जा रही है. एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी.

एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि इसके बाद भी किसी तरह से शांति व्यवस्था में व्यवधान किया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि अचानक भीड़ उग्र हो गई और पत्थर बाजी होने लगी. जिसमें उन लोगों को चोटें आई. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जब वे लोगों को समझाने पहुंचे तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में संत रविदास मंदिर स्थापित को लेकर मामला गरमाया, दलित समाज के लोगों ने निकाली आक्रोश रैली

बम विस्फोट के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

देवघर में शिव बारात को लेकर राजनीति तेज, सांसद निशिकांत दुबे के पोस्ट से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

Last Updated : Feb 12, 2025, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.