ETV Bharat / state

पलामू में शक्तिशाली लैंड माइंस और हथियार बरामद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी - LANDMINES RECOVERED

पलामू के रामगढ़ में शक्तिशाली लैंड माइंस और हथियार बरामद किया गया है. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

landmines in palamu
गिरफ्तार किए गए अपराधियों को पेश करती पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 2:09 PM IST

पलामू: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शक्तिशाली लैंडमाइन बरामद किया है और मौके से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. मौके से देसी राइफल, देसी पिस्तौल बरामद की गई है.

झारखंड में पहली बार आपराधिक गिरोह के पास इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद हुआ है. यह आईईडी नक्सल संगठनों के पास से आपराधिक गिरोह के पास पहुंचा है. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही के इलाके में दो व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था.

सर्च अभियान में पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले उमेश भुईयां और चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के रहने वाले फिरोज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने तलाशी में केन बम (आईईडी) बरामद किया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो राइफल भी बरामद किया है. गिरफ्तार फिरोज अंसारी का नक्सली इतिहास रहा है. फिरोज नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का सदस्य रहा है.

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से बैग में आईईडी बरामद हुआ है. दोनों नक्सली संगठन के नाम पर आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे. आइईडी को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बम को डिफ्यूज कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि फिरोज ने नक्सली संगठन जेजेएमपी में रहने के दौरान लैंडमाइंस को लाया था. जेजेएमपी के कमांडर छोटेलाल यादव की हत्या के बाद, फिरोज एक नया संगठन खड़ा कर रहा था. पुलिस के सर्च अभियान में रामगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश साव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

पलामू: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शक्तिशाली लैंडमाइन बरामद किया है और मौके से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. मौके से देसी राइफल, देसी पिस्तौल बरामद की गई है.

झारखंड में पहली बार आपराधिक गिरोह के पास इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद हुआ है. यह आईईडी नक्सल संगठनों के पास से आपराधिक गिरोह के पास पहुंचा है. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही के इलाके में दो व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था.

सर्च अभियान में पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले उमेश भुईयां और चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के रहने वाले फिरोज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने तलाशी में केन बम (आईईडी) बरामद किया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो राइफल भी बरामद किया है. गिरफ्तार फिरोज अंसारी का नक्सली इतिहास रहा है. फिरोज नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का सदस्य रहा है.

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से बैग में आईईडी बरामद हुआ है. दोनों नक्सली संगठन के नाम पर आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे. आइईडी को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बम को डिफ्यूज कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि फिरोज ने नक्सली संगठन जेजेएमपी में रहने के दौरान लैंडमाइंस को लाया था. जेजेएमपी के कमांडर छोटेलाल यादव की हत्या के बाद, फिरोज एक नया संगठन खड़ा कर रहा था. पुलिस के सर्च अभियान में रामगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश साव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

माओवादी कमांडरों को भूतों का खौफ! अनजान सायों से परेशान नक्सली, कर रहे अजीबोगरीब हरकतें

तमाड़ में मिला कुकर बम, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

माओवादियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षाबलों ने बरामद किया लैंड माइंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.