ETV Bharat / state

तमाड़ में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, सीएससी संचालक से हुई लूट - ROBBERY IN RANCHI

रांची के तमाड़ में लूट की घटना घटी है. अपराधियों ने 5 लाख रुपए सीएससी संचालक से लूट लिए हैं.

robbery in ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 3:48 PM IST

रांची: तमाड़ में तीन अपराधियो के द्वारा दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए गए. लूट की वारदात को एसबीआई के सीएससी संचालक के तमाड़ सेंटर पर अंजाम दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

सीएससी संचालक शिवचरण महतो ने बताया कि वह हर दिन की तरह बुधवार को सेंटर खोल कर अंदर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी उनके सेंटर में आ धमके और आते ही उन्होंने सबसे पहले सेंटर का दरवाजा बंद कर दिया. फिर उनके साथ मारपीट करते हुए काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पुलिस को दी जानकारी

शिवचरण ने बताया कि अपराधियों के भागने के बाद वह तुरंत तमाड़ थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी, हालांकि जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती तीनों अपराधी फरार हो चुके थे. मामले में शिवचरण के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सीसीटीवी में तस्वीर कैद

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा रांची-टाटा रोड से गुजरने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा सीएससी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा पुलिस ने 5 चोर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार, स्कूलों को बनाते थे निशाना

नगड़ी हत्याकांडः सेना से चोरी किए गए एके 47 से रांची में हुआ डबल मर्डर, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा

रांची: तमाड़ में तीन अपराधियो के द्वारा दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए गए. लूट की वारदात को एसबीआई के सीएससी संचालक के तमाड़ सेंटर पर अंजाम दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

सीएससी संचालक शिवचरण महतो ने बताया कि वह हर दिन की तरह बुधवार को सेंटर खोल कर अंदर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी उनके सेंटर में आ धमके और आते ही उन्होंने सबसे पहले सेंटर का दरवाजा बंद कर दिया. फिर उनके साथ मारपीट करते हुए काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पुलिस को दी जानकारी

शिवचरण ने बताया कि अपराधियों के भागने के बाद वह तुरंत तमाड़ थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी, हालांकि जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती तीनों अपराधी फरार हो चुके थे. मामले में शिवचरण के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सीसीटीवी में तस्वीर कैद

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा रांची-टाटा रोड से गुजरने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा सीएससी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा पुलिस ने 5 चोर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार, स्कूलों को बनाते थे निशाना

नगड़ी हत्याकांडः सेना से चोरी किए गए एके 47 से रांची में हुआ डबल मर्डर, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.