कोडरमाः बिहार के जमुई जिला की निवासी एक महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के लिए कोडरमा पहुंची है. महिला ने कोडरमा के सतगावां निवासी संदीप पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर की थी दोस्ती
महिला का आरोप है कि संदीप ने लक्ष्मी नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना रखा था. सोशल मीडिया पर लड़की समझकर संदीप से दोस्ती हुई थी. महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद दो बच्चों की परवरिश करना उसके लिए चुनौती साबित हो रही थी. यह बात उसने लक्ष्मी समझकर संदीप से शेयर की थी. इस पर लक्ष्मी ने कहा कि उसका भाई उसकी नौकरी लगवा सकता है. लेकिन इसके लिए उसे गया आना होगा और उसके भाई से मिलना पड़ेगा. महिला बात मानकर गया स्टेशन पहुंच गई.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
गया स्टेशन पर संदीप महिला का इंतजार कर रहा था. महिला के आने के बाद उसने बताया कि वही लक्ष्मी बनकर उससे बातें किया करता था. उसने महिला को विश्वास दिलाया कि वह उससे बेहद प्यार करता है. उसने महिला से शादी करने और उसके दोनों बच्चों को अपनाने का भी वादा किया. इसके बाद संदीप झांसा देकर महिला को स्टेशन के समीप एक होटल ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान उसने महिला की आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली. बाद में दोनों के बीच लगातार ऑडियो और वीडियो कॉल पर बातें होने लगी.
शादी का दबाव बनाने पर वीडियो किया वायरल
हालांकि, कुछ समय बीतने के बाद जब महिला ने संदीप पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टाल-मटोल करने लगा. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. महिला द्वारा इसका विरोध करने पर उसने वीडियो भी वायरल कर दिया. इसके बाद महिला ने संदीप के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. मामले में जमुई कोर्ट से आरोपी संदीप के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ है. बावजूद इसके संदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः एसपी
महिला ने कोडरमा पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही वायरल वीडियो हटवाने और संदीप को गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें-