गिरिडीहः गोड्डा से गिरिडीह होते हुए कोडरमा के रेल लाइन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर पथराव हुआ है. पथराव की यह घटना गिरिडीह के जमुआ में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया.
बताया जाता है कि बुधवार को ट्रेन जैसे ही जमुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन बोगी का दरवाजा बंद था, जिसे बार बार कहने पर खोला नहीं गया. दरवाजा नहीं खोले जाने से कई यात्री पटरी पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान ट्रेन पर पथराव भी किया जाने लगा.
मामले की सूचना जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली. सूचना पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत करवाया. जिसके बाद ट्रेन खुली
परीक्षार्थी भी चढ़ने से हुए वंचित
इधर ट्रेन का दरवाजा नहीं खोले जाने से कई वैसे यात्री भी ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए, जिन्होंने ने पूर्व में ही सीट का आरक्षण करवा रखा था. एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनकी परीक्षा है और उन्होंने डेढ़ माह पहले ही आरक्षण करवा रखा था. इसके बावजूद उन्हें ट्रेन और चढ़ने नहीं दिया गया. इधर कई यात्री प्रयागराज जाने वाले थे, इन्हें भी ट्रेन में जगह नहीं मिली. लोग रेलवे से नाराज दिख रहे थे.
दूसरी तरफ पथराव की इस घटना को रेलवे के अलावा जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है. गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर तुरंत ही जमुआ थाना की पुलिस को भेजा गया. इसके अलावा आरपीएफ भी पहुंच गई. चूंकि कुम्भ जानेवालों के साथ साथ कई यात्रियों की भीड़ थी. लोगों को समझाया गया और स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में ले लिया गया.
ये भी पढ़ेंः
कुंभ की भीड़: उलझे रिजर्वेशन और सामान्य टिकट वाले यात्री, एक घंटे तक खड़ी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे का गजब कारनामा, स्टॉपेज पर नहीं रुकी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मालगाड़ी से भेजा