बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देख हिल जाएंगे, Smart Meter को भी दिया चकमा - ELECTRICITY THEFT IN BIHAR

बिहार सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगा रही है, इसके बाद भी बिजली चोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

smart meters tampering in Punpun
पुनपुन में बिजली चोरी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2024, 3:56 PM IST

पटना: बिहार में देसी जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. एक ओर जहां बिजली विभाग द्वारा बिजली की चोरी रोकने के लिए गांव से लेकर शहर तक स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर में भी जुगाड़ लगाकर कर बिजली की चोरी हो रही है. गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के बाद भी बिजली चोरी के खेल का पर्दाफाश किया गया है. एक रिमोट के जरिए स्मार्ट मीटर की मेन लाइन की बिजली को कंट्रोल कर बिजली चोरी की जा रही थी.

क्या है मामलाः विनोद राय की एक आटा, तेल निकालने वाली मील है. परिसर में 150 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. विनोद राय परिसर में लगे मीटर की सर्किट में छेड़-छाड़ कर वास्तविक खपत को बन्द कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. जांच के क्रम में टॉग टेस्टर एवं मीटर के करेंट का मिलान किया गया, दोनों करेंट में भिन्नता पायी गयी. उसके बाद परिसर में लगायी गयी मीटर के सील का मिलान करने पर पाया गया की मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी.

पुनपुन में बिजली चोरी. (ETV Bharat)

"पुनपुन अंचल के गौरीचक थाना के गौरीचक गांव में एक आटा चक्की मिल में स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी. 5 लाख का जुर्माना लगाते हुए गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है."- चंद्रमणि निराला, बिजली एसडीओ, पुनपुन

थाने में केस दर्ज कराया गयाः बिजली की चोरी पकड़े जाने के बाद जांच दल ने सर्विस तार काटकर, मीटर खोलकर एवं विनोद राय से प्राप्त रिमोट जब्त कर जब्ती सूची तैयार की. इनके परिसर का कुल संयोजित भार 11.304 किलो वाट पाया गया. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने 5 लाख 38 हजार 709 रुपये का जुर्माना लगाते हुए विनोद राय के विरुद्ध गौरीचक थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ेंःBihar News: बिजली चोरी रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा इस्तेमाल! डिस्कॉम कंपनियों की बैठक में चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details