पटना: बिहार में देसी जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. एक ओर जहां बिजली विभाग द्वारा बिजली की चोरी रोकने के लिए गांव से लेकर शहर तक स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर में भी जुगाड़ लगाकर कर बिजली की चोरी हो रही है. गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के बाद भी बिजली चोरी के खेल का पर्दाफाश किया गया है. एक रिमोट के जरिए स्मार्ट मीटर की मेन लाइन की बिजली को कंट्रोल कर बिजली चोरी की जा रही थी.
क्या है मामलाः विनोद राय की एक आटा, तेल निकालने वाली मील है. परिसर में 150 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. विनोद राय परिसर में लगे मीटर की सर्किट में छेड़-छाड़ कर वास्तविक खपत को बन्द कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. जांच के क्रम में टॉग टेस्टर एवं मीटर के करेंट का मिलान किया गया, दोनों करेंट में भिन्नता पायी गयी. उसके बाद परिसर में लगायी गयी मीटर के सील का मिलान करने पर पाया गया की मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी.