पटनाः मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के कादिरगंज फीडर के उपभोक्ताओं कोबिजली विभाग ने अपील करते हुए सूचना जारी की है. जिसमें बताया गया है कि आज मंगलवार को दिन में 12 से 3 बजे तक 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी. दरअसल 132/33 केवी ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव कार्य चल रहा है, जिसको लेकर कादिरगंज फीडर पूर्णता बंद रहेगा.
विभाग ने की आम उपभोक्ताओं से अपीलःबिजली विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 132/33 KV ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव का काम चल रहा है, जिस कारण 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र कादिगंज और धनरूआ से संबंधित सभी गांव बारिबिगहा, कादिगंज, दतमई, निमडापाली, पांडेबीघा, बहरामपुर, पभेडा, वीर, धनरूआ, देवदहा, मुस्तफापुर, अतरपुरा साई, तेलहरी इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें.