कुचामनसिटी.कुचामन शहर में एक दुकानदार अपने बिजली बिल को देखकर हैरान है, क्योंकि दुकान में केवल एक पंखा और चार ट्यूब लाइट जलते हैं और उसे करीब पांच लाख का बिल भेज दिया गया है. मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दुकानदार राहुल शर्मा ने बताया कि उनका रेडीमेड कपड़े की दुकान है और वो भी किराए पर है. साथ ही उनकी दुकान पर केवल एक पंखा और चार ट्यूब लाइट जलते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले काफी सालों से उनका बिल 800 से एक हजार के बीच आता था, लेकिन इस बार बिल 5 लाख के करीब आया है.
दुकानदार ने बताया कि छोटी सी दुकान चलाकर वो बामुश्किल किसी तरह से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और अब बिजली विभाग की इस गलती ने उनकी परेशान बढ़ा दी है. साथ ही उन्होंने बिजली विभाग और राजस्थान सरकार से मौजूदा बिजली बिल को माफ करने की गुहार लगाई है. वहीं, इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के एईएन अशोक कुमार ने बताया कि हो सकता है कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से यह बड़ी गलती हो गई है. ऐसे में विभाग इस गलती को जरूर सुधारेगा और उपभोक्ता को राहत दी जाएगी.