कोटा : शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ महमूद बेग द्वारा किए गए अतिक्रमण पर गुरुवार को कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने पीला पंजा चलाया. इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. पुलिस उप अधीक्षक के साथ कई थाने के सीआई और जाप्ते को भी इस कार्रवाई में लगाया गया था. एहतियातन भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
10 दुकानों को तोड़ा : रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि महमूद बेग के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध कब्जा, जुआ, सट्टा, तस्करी और एनडीपीएस के मामले शामिल हैं. कोटा विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत करीब 10 दुकानों को तोड़ा गया, जिन पर महमूद बेग ने लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था. इससे पहले नवंबर महीने में दुकान संचालित कर रहे लोगों और महमूद बेग को कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नोटिस जारी किए थे.
इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का 'पीला पंजा', करोड़ों रुपए की जमीन को करवाया गया मुक्त
20 साल से था अवैध कब्जा : इसके बाद न्यायालय में सुनवाई के बाद दिसंबर महीने में बेदखली के आदेश दिए गए थे. उसके बाद दुकानों के सामान हटवाए गए थे और अब इस अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. महमूद बेग ने रेलवे कॉलोनी इलाके में सरकारी जमीन पर 20 साल से कब्जा किया हुआ था और वहां बनी 10 से ज्यादा दुकानों का किराया वसूल कर रहा था, जिससे उसे हजारों रुपए महीना की आय हो रही थी. महावीर शर्मा ने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट तक मामला पहुंचा था और वहां से महमूद बेग के खिलाफ फैसला हुआ था. इसके बाद केडीए ने कार्रवाई कर इस अतिक्रमण को ध्वस्त किया और जमीन को अपने कब्जे में लिया.