लखनऊ : उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन एक तरफ विद्युत नियामक आयोग में बिजली दरें बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है, वहीं बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने के लिए भी कई बार प्रस्ताव दे चुका है. अब जब विरोध के स्वर ज्यादा मुखर हुए तो पाॅवर कॉरपोरेशन अपने कदम पीछे खींच रहा है. अब यूपी में बिजली कनेक्शन लेने की दरें महंगी होने के बजाय सस्ती हो सकती हैं. एस्टीमेट का झंझट भी पूरी तरह खत्म होने वाला है. इससे उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में बिजली कनेक्शन लेना काफी सस्ता होगा. पावर कॉरपोरेशन की तरफ से उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को दरें सस्ती किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
उपभोक्ताओं को कम लागत पर कनेक्शन मिले इसके लिए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने यह प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. उनका कहना है कि आयोग की तरफ से आदेश मिलते ही इस प्रस्ताव को लागू किया जाएगा. इससे नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने में कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वर्तमान में व्यवस्था लागू है कि दो किलो वाट और 100 मीटर तक के घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदक को 21 हजार 422 रुपये जमा करने होते है. अब उपभोक्ता को सिर्फ 2,522 रुपये जमा करने होंगे.
उपभोक्ता की करीब 18 हजार 900 रुपये की बचत होगी. इसी तरह अगर 5 से 10 किलोवाॅट के घरेलू उपभोक्ता को वर्तमान व्यवस्था में 39 हजार 157 से 2 लाख आठ 657 रुपये तक लाइन शुल्क देना पड़ता है. प्रस्तावित व्यवस्था में सिर्फ 14 हजार 957 रुपये से लेकर 24 हजार 957 रुपये ही भुगतान करना होगा. करीब एक लाख 83 हजार 700 रुपये तक की उपभोक्ता की बचत होगी.