करनाल: पूरे भारत में सभी चरणों के लोकसभा चुनाव के मतदान पूरे हो चुके हैं. हरियाणा में 25 मई को 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसकी मतगणना 4 जून को होगी. करनाल लोकसभा की जनता में यह जानने की काफी उत्सुकता है कि इस बार कौन सांसद बन रहा है. 25 मई को करनाल लोकसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि 2019 के चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी से दिव्यांशु बुद्धिराजा चुनावी रण में हैं. एनसीपी पार्टी से मराठा वीरेंद्र वर्मा, जननायक जनता पार्टी से देवेंद्र कादियांन चुनावी रण में है.
काउंटिंग की तैयारी पूरी: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता के अनुसार 4 जून को करनाल लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव व करनाल विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना प्रातः 8 बजे शुरू हो जाएगी. करनाल विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से डीएवी सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल करनाल के लाईब्रेरी हाल में की जाएगी. मतगणना के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के दौरान काउंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा. अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.