हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में दो दिग्गजों की किस्मत दांव पर, क्या मनोहर लाल और नायब सैनी के लिये मंगलवार होगा 'मंगल'? - ELECTION RESULT 2024 - ELECTION RESULT 2024

ELECTION RESULT 2024: करनाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने वोट डाल डाला था. 4 जून को वोटों की गिनती होगी. इसको देखते हुए प्रशासन ने सारे प्रबंध कर लिये हैं. करनाल लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं करनाल विधानसभा उपचुनाव में नायब सैनी चुनावी मैदान में हैं.

क्या मिलेगी चुनाव में जीत?
क्या मिलेगी चुनाव में जीत? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 3, 2024, 2:00 PM IST

करनाल: पूरे भारत में सभी चरणों के लोकसभा चुनाव के मतदान पूरे हो चुके हैं. हरियाणा में 25 मई को 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसकी मतगणना 4 जून को होगी. करनाल लोकसभा की जनता में यह जानने की काफी उत्सुकता है कि इस बार कौन सांसद बन रहा है. 25 मई को करनाल लोकसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि 2019 के चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी से दिव्यांशु बुद्धिराजा चुनावी रण में हैं. एनसीपी पार्टी से मराठा वीरेंद्र वर्मा, जननायक जनता पार्टी से देवेंद्र कादियांन चुनावी रण में है.

काउंटिंग की तैयारी पूरी: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता के अनुसार 4 जून को करनाल लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव व करनाल विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना प्रातः 8 बजे शुरू हो जाएगी. करनाल विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से डीएवी सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल करनाल के लाईब्रेरी हाल में की जाएगी. मतगणना के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के दौरान काउंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा. अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

किसको मिलेगी जीत: करनाल लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बीच है. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को प्रत्याशी बनाया गया है जो हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीतित प्रेक्षकों के अनुसार मनोहर लाल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धि राजा पर भारी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि चार जून का सभी को इंतजार है जब यह बिल्कुल साफ हो जाएगा कि कौन करनाल का अगला सांसद होगा. वहीं बात अगर करनाल विधानसभा उपचुनाव की जाय तो मुख्यमंत्री नायब सैनी की जीत में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह चुनावी रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महज कुछ घंटों का इंतजार, EVM का खुलेगा पिटारा, किसकी खुलेगी किस्मत, जानिए क्या बता रहे हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें:CM नायब सैनी ने एग्जिट पोल से किया किनारा, बोले- 'हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल, 400 पार में नहीं कोई शक', गठबंधन पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details