उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड के नए गृह सचिव, शैलेश बगौली की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी - Uttarakhand Home Secretary

Uttarakhand Home Secretary Dilip Jawalkar चुनाव आयोग ने आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव नियुक्त किया है. 18 मार्च को चुनाव आयोग ने गृह सचिव शैलेश बगौली को पद से हटाया था.

FILE PHOTO
फाइल फोटो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 6:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में गृह सचिव की जिम्मेदारी आईएएस दिलीप जावलकर को सौंपी गई है. दिलीप जावलकर वर्तमान में वित्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 18 मार्च को भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में गृह सचिव शैलेश बगौली को उनके पद से हटा दिया गया था. गृह सचिव रहते शैलेश बगौली उत्तराखंड मुख्यमंत्री सचिव पद पर भी बने हुए थे.

उत्तराखंड गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का नाम पैनल में रखा था. मंगलवार को चुनाव आयुक्त के साथ दूसरे अधिकारियों ने बैठक की और यह निर्णय हुआ कि वित्त सचिव दिलीप जावलकर को उत्तराखंड में गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा. चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

IAS दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड ने नए गृह सचिव

बता दें कि निष्पक्ष चुनाव और किसी तरह से भी राजनीतिक पार्टी किसी अधिकारी का फायदा ना उठा पाएं साथ ही अधिकारी किसी राजनीतिक पार्टी को फायदा ना पहुंचा पाएं, इसके लिए भारत चुनाव आयोग ने 18 मार्च को उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटा दिए थे. साथ ही कुछ राज्यों में पुलिस अधिकारियों को भी पद से हटाने का आदेश जारी किया था.

वहीं, शैलेश बगौली को गृह सचिव पद से इसलिए हटाया गया था क्योंकि गृह सचिव के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव पद भी उनके पास था. ऐसे में चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि कोई भी अधिकारी गृह सचिव या अन्य जो भूमिका निभा रहा है, वह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ अटैक ना हो. चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले इस तरह के ट्रांसफर, पोस्टिंग की प्रक्रिया हर राज्य में करता है. संभावना है कि दिलीप जावलकर 20 मार्च को उत्तराखंड गृह सचिव का पद संभालेंगे.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को बदलने के दिए आदेश, जानिए वजह

Last Updated : Mar 19, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details