गुमलाः जिला में बसिया थाना क्षेत्र के रामजड़ी डूमर टोली गांव में शनिवार की रात 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हत्या का खुलासा बसिया पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की हत्या डायन बिसाही होने के शक में गांव के ही चार युवकों ने कर दी थी.
मंगलवार को बसिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि 18 मार्च सोमवार को सुबह के लगभग 9:30 बजे बसिया थानेदार पुनीत मिंज को सुचना मिली कि बसिया थाना क्षेत्र के रामजड़ी डुमर टोली गांव में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. जिस पर सन्हा दर्ज करते हुए पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर के नेतृव में एसआईटी का गठन करते हुए सूचना के सत्यापन के लिए थानेदार पुनीत मिंज और शसस्त्र बल के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर एक महिला का सिर कटा शव कलवर्ट के गड्ढे में पड़ा हुआ मिला, सिर अलग से एक प्लास्टिक के बोरे में बंधा हुआ था. शव की पहचान उनकी बहू के द्वारा किया गया.
बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में सुकरा उरांव को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जो हमेशा बीमार रहते हैं, काफी दवा करने के बाद भी वे ठीक नहीं हो रहे थे. जिस कारण सुकरा को शक था कि महिला है जिस कारण उसके बच्चे ठीक नहीं हो रहे हैं. इसलिए उन्होंने महिला की हत्या करने की योजना बनाई. इसके लिए गांव के तीन दोस्त अनिल उरांव, रोहित उरांव और तुलसी राम को साथ मिला लिया. जिसके बाद चारों ने मिलकर वृद्ध महिला की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.