बांका:बिहार के बांका में दोहरे हत्याकांडसे लोग खौफजदा हैं. बेलहर प्रखंड में एक बुजुर्ग दंपती को सोये अवस्था में कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि गर्मी के कारण घर के बरामदे में दोनों पति-पत्नी सोये थे. उसी दौरान दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर बेलहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
पूरे गांव में दहशत:बेलहर में दंपती की हत्या के बाद बेलडिहिया गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृत दंपती की पहचान ब्रह्मदेव सिंह और उनकी पत्नी सुबहला देवी के रूप में हुई है. दोनों अपने घर में अकेले रहते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को घर के आंगन में ही चौकी लगाकर दोनों सो रहे थे लेकिन सुबह काफी देर तक जब उनका घर नहीं खुला तो उनके पुत्र की चिंता बढ़ गई है.
सोये अवस्था में हुआ मर्डर: मृत दंपती के पुत्र के द्वारा बार-बार फोन किए जाने पर भी जब फोन रिसिव नहीं हुआ तो गांव के लोगों को जानकारी दी गई. गांव के लोग पहुंचे तो घर बंद पाया गया. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दोनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे.
सूद पर पैसे लगाते थे मृत बुजुर्ग: मृतक दंपती के पुत्र शैलेंद्र सिंह किशनगंज में रेलवे में नौकरी करता है. मृत ब्रह्मदेव सिंह भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत होकर घर पर रहते थे. लोग बताते हैं कि ब्रह्मदेव सिंह रिटायर होने के बाद घर पर रहकर स्थानीय ग्रामीण और आसपास के लोगों को सूद पर पैसा लगाने का काम करते थे.