बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पुजारी दंपती की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर रात के अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम - BHOJPUR DOUBLE MURDER

भोजपुर में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. पुजारी दंपती को किसने और क्यों मारा पुलिस साक्ष्य इकट्ठी कर रही है-

भोजपुर में पुजारी दंपती की हत्या
भोजपुर में पुजारी दंपती की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 3:54 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला अगिआंव थाना क्षेत्र का है, जहां एक बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या कर दी गई. अपराधियों ने रात के अंधेरे में उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से उनका गला काटकर हत्या कर दी.

भोजपुर में पुजारी दंपती की हत्या: यह दिल दहला देने वाली घटना पीरो अनुमंडल अंतर्गत अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव की है. मृतक दंपती की पहचान 70 वर्षीय श्री गिरी उर्फ भगवान गिरी और उनकी 65 वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी के रूप में हुई है. श्री गिरी उर्फ श्रीभगवान गिरी पूजा-पाठ कराने का कार्य करते थे.

ग्रामीण महिलाएं और स्थानीय लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

पुलिस की कार्रवाई :घटना की जानकारी मिलते ही एसपी परिचय कुमार, पीरो प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, पीरो सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए हैं.

मृतक दंपती का परिवार :मृतक दंपति के तीन पुत्रियां—तेतरा देवी, रबिता देवी, रिंकू देवी और दो पुत्र—सुरेश गिरी और उमेश गिरी हैं. सुरेश गिरी गांव में किराना दुकान चलाते हैं, जबकि उनका छोटा बेटा उमेश गिरी उड़ीसा के राउरकेला में ट्रक चलाता है.

"अभी हमारी जांच प्राथमिक स्टेज में है. हत्या किसने और क्यों की गई इसकी जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं. एफएसएल की टीम सबूत इकट्ठी कर रही है. शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है."- अबू सैफी मुर्तजा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पिरो

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details