झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहा और कोयला चोरों पर सख्ती के साथ मरहम भी, रोजगार के अवसर तैयार कर भटके युवा को मुख्यधारा से जोड़ने की होगी कोशिश - IRON AND COALFIELDS

लोहा और कोयला चोरी की वजह से सीसीएल को काफी नुकसान होता है. इस पर लगाम लगाने के लिए अनोखी योजना सीसीएल ने बनाई है.

COAL THEFT IN GIRIDIH
सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक जानकारी देते हुए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 4:08 PM IST

गिरिडीह: कोयला और लोहे की चोरी सीसीएल के लिए कोढ़ बन चुकी है. आए दिन चोरी की घटना घट रही है जिससे प्रबंधन परेशान है. चोर, कोयला और लोहे के अलावा वाहन और मशीन की बैट्री, पेयजलापूर्ति योजना के पंप पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसे में चोरी पर लगाम लगाने को लेकर सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने योजना तैयार की है. इसके मुताबिक जहां पुलिस अपनी गश्त को बढ़ाएगी, वहीं सीसीएल सुरक्षा विभाग भी अपनी चौकसी बढ़ाएगा.

पूरे क्षेत्र में माइक के द्वारा जानकारी दी जायेगी. प्रचार वाहन, गांव- गांव ले जाया जाएगा और लोगों को यह बताया जाएगा कि चोरी से सीसीएल के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोगों को क्या- क्या नुकसान होता है. यह भी बताया जाएगा कि चोरी का असर समाज पर सीधा पड़ता है, कानून में किस तरह की सजा का प्रावधान है. यह जानकारी महाप्रबंधक बासब चौधरी ने दी है.

सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक से खास बातचीत (Etv Bharat)

महाप्रबंधक ने बताया कि लोगों को चोरी करने से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं चोरी से प्रभावित इलाके के स्कूलों में भी रक्त जांच के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है. साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी तैयार करने में सीसीएल जुटी हुई है. इसके तहत सोलर प्लांट लगाया गया है, जिसमें स्थानीय युवाओं को काम मिला है. कबरीबाद आउटसोर्सिंग से भी कई लोगोंं को काम मिला है.

उसरी नदी में करोड़ों की लागत से चैकडैम का निर्माण होगा, जिसकी वजह से लोग मछली पालन कर सकेंगे. मछली पालन करके युवा रोजगार पा सकेंगे. साथ ही साथ उसरी वॉटर फॉल का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा सैलानी यहां आए और रोजगार के अवसर पैदा हों. जीएम का कहना है कि भटके हुए लोग सही कार्य से जुड़ें और समाज की बेहतरी में योगदान दें.
यह भी पढ़ें:
सीआईएसएफ टीम पर कोयला चोरों का हमलाः कई राउंड हवाई फायरिंग कर जान बचाकर भागे जवान - Coal thieves attack CISF

धनबाद कोयला चोरी की सीबीआई करेगी जांच, बाबूलाल मरांडी ने किया फैसले का स्वागत - Coal theft in Dhanbad

धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details