गिरिडीह: जिले के देवरी में एक बच्चे की लाश तालाब में मिली है, जिसके बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. देवरी थाना क्षेत्र चोलीडीह गांव में पांच वर्षीय मासूम की लाश गांव के बुढ़वा आहर तालाब में मिली. गुरुवार को लाश मिलने के बाद मृतक के घरवालों ने घटना को हत्या बताया है.
बच्चे की मां कंचन देवी ने हत्या का आरोप चचेरे दादा व दादी पर लगाया है. कंचन का कहना है कि बुधवार को उसके चाचा ससुर परशुराम यादव व चाची सास सावित्री देवी के साथ विवाद हो रहा था. इस बीच में शाम तकरीबन साढ़े छह बजे उसका पुत्र गायब हो गया. गुरुवार को बच्चे की लाश मिली है. बताया गया है कि घटना के बाद से दोनों लोग फरार हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
इधर घटना की सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव चोलीडीह गांव पहुंचे. यहां पीड़ित परिवार से बात की. घटनास्थल का मुआयाना किया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम से होगा खुलासा: थाना प्रभारी
देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने कहा कि बच्चे का शव तालाब से मिला है. पूरी घटना की जानकारी ले ली गई है. आरोपों की भी जांच चल रही है. शव को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा, साथ ही पीड़ित परिजनों के आवेदन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
गिरिडीह: तालाब में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
28 घंटे बाद निकाला गया तालाब में डूबे युवक का शव, कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम को मिली सफलता
लातेहार में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, खेल-खेल में हुआ हादसा