पलामूः सोशल मीडिया पर चैटिंग करने और रील्स बनाने से मना करने पर एक महिला ने खौफनाक कदम उठाया है. महिला ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू की है.
महिला का मिला शव
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा पाल्हे के इलाके में सोमवार को एक महिला का उसके घर में ही शव मिला. महिला की पहचान मनीष कुमार सिंह की पत्नी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है.
'मोबाइल छीनने से थी नाराज'
मृतक महिला के पति मनीष कुमार सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी मीनाक्षी ने आत्महत्या की है. पत्नी इंस्टाग्राम से किसी लड़के से बातचीत करती थी. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी. चैटिंग करती थी, जिस कारण मोबाइल छीन लिया था.
हत्या का आरोप
इधर महिला के मायके वालों का कहना है कि यह हत्या का मामला है. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए हत्या की गई है.
पुलिस कर रही जांच
पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. मृतका के पति ने इंस्टाग्राम संबंधी पुलिस को जानकारी दी है. परिजनों के लिखित आवेदन के बाद पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रांची के धुर्वा डैम में युवती डूबी, बुधवार को एनडीआरएफ चलाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन