जामताड़ा: जिला पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसाइकिलों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अपराधी का नाम शाहवान अंसारी बताया गया है जो नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
धनबाद, जमशेदपुर, जामताड़ा से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद
बताया जाता है कि पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. ये बरामद मोटरसाइकिलें धनबाद, जमशेदपुर और जामताड़ा से चोरी की गई थीं. बरामद दो पहिया वाहनों को पुलिस जिला परिवहन विभाग से सत्यापन कर संबंधित मलिकों को देने की कार्रवाई करेगी.
धनबाद, जमशेदपुर में खपाने का काम करता था अपराधी
बताया जाता है कि पकड़ा गया अपराधी मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद इसको दूसरे जिलों जैसे धनबाद और जमशेदपुर में खपाने का काम करता था. इस बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ के बाद किया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी ने पकड़े गए अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अपराधी धनबाद, जामताड़ा, जमशेदपुर तथा देवघर जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर धनबाद और जमशेदपुर में खपाने का काम करता था.
जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. अब ये मोटरसाइकिलें डीटीओ ऑफिस से सत्यापित कर उनके मलिकों को देने की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पकड़े गए अपराधी के खिलाफ जामताड़ा थाना में मामला दर्ज कर उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी 6 अपराधी गिरफ्तार - Motorcycle theft gang
गिरिडीह में बाइक चोर के दो गिरोह का खुलासा, आठ गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद
जामताड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, खबरों के लिए क्लिक करें