पाकुड़ः कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज परिसर में आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित सोहराय पर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान बाबूलाल ने सोहराय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मांदर की थाप पर जमकर झूमे.
अपनी संस्कृति को बचाना जरूरीः बाबूलाल
इस दौरान आदिवासी छात्रों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी पहचान अपनी संस्कृत है. इसे बचाने के लिए जाहेरथान और मांझीथान को संरक्षित रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संस्कृति को बचाए रखने के साथ अपने समाज को शिक्षित करने की जरूरत है.
राज्य सरकार जल्द लागू करे पी-पेसा कानून
कार्यक्रम के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर कहा कि सरकार को पी-पेसा कानून जल्द लागू करना चाहिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने आदिवासियों की धरोहर जल, जंगल और जमीन को लूटने का काम किया और अब हमारी संस्कृति की उपेक्षा की जा रही है.
हिरणपुर में कार्यकर्ताओं संग की बैठक
सोहराय पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाबूलाल मरांडी लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने हिरणपुर के लिए रवाना हुए.प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की और पार्टी को मजबूत करने का मंत्र भी दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के कारण अभियान चलाने में विलंब हुआ, लेकिन अभी तक देशभर में 12 करोड़ 50 लाख सदस्य बनाए गए हैं.
मंईयां योजना पर दिया बयान
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के लिए राज्य की हजारों महिलाओं को फॉर्म भरने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिला है. साथ ही इस राज्य में वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को 5-6 माह से पेंशन नहीं मिल रही है. उन्होंने राज्य सरकार से जल्द पेंशन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद है उन्हें ही पेंशन कम दी जा रही है. बाबूलाल ने कहा कि हमने सीएम से पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
धूमधाम से मनाया गया प्रकृति का महापर्व सोहराय, मांदर की थाप पर थिरके पुलिस अधिकारी - SOHRAI FESTIVAL