गिरिडीह/रामगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. विभिन्न जिलों में उपायुक्त खुद पूरी टीम के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
गिरिडीह में इस अभियान के तहत गुरुवार की शाम जिलाधिकारी नमन प्रियश लकड़ा अपनी पूरी टीम के साथ नेशनल हाईवे 114 ए पर निकले. यहां मुफस्सिल थाने के सामने रोज एट रोज सह हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे बाइक सवारों को रोका गया. रोकने के बाद हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा गया. कारण पूछने के बाद चालक को गुलाब का फूल, माला, यातायात नियम पुस्तिका के साथ हेलमेट दिया गया.
डीसी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटना में लोगों की जान भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हमें ही हेलमेट नहीं पहनना है बल्कि दूसरे लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है. इतना ही नहीं पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है. इस दौरान डीसी ने लोगों से यह भी कहा कि हमें घायलों की भी मदद करनी है. अगर कोई घायल व्यक्ति मिले तो उसे समय पर अस्पताल पहुंचाना है. कई लोग ऐसे पुण्य कार्य करते हैं. कार चालकों को भी जागरूक किया गया.
इस दौरान एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने कार चालकों को रोका. सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों को भी माला पहनाई गई और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान अनुमंडल आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
रामगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ हुआ रवाना
रामगढ़ में भी जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ तथा मोटरसाइकिल रैली को डीसी तथा एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एक माह तक जिले के सभी शहरी तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देगा. सड़क सुरक्षा को लेकर जन सहभागिता पर जोर दिया जाएगा. वहीं, ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित रामगढ़ घाटी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई को भी निर्देश दिया गया है.
डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ द्वारा जिले के सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की जा रही है. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें. युवा तेज गति से दोपहिया वाहन चलाते हैं, जो नियमों के विरुद्ध है तथा काफी खतरनाक है.
उन्होंने जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने तथा लोगों को जागरूक करने को कहा. घाटी में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाएं और घाटी क्षेत्र में लगी सभी स्ट्रीट लाइटों को भी 15 दिनों के अंदर चालू किया जाए, अन्यथा भविष्य में यदि कोई दुर्घटना होती है. किसी की मृत्यु होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, यानी उनकी लापरवाही के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, स्थानीय युवक नियम तोड़ने वालों की खींच रहे फोटो