रांचीः चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इन सबके बीच झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि हेमंत सरकार की पुनर्वापसी निश्चित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इस चुनाव में ना तो बांग्लादेशी मुद्दा चलेगा और ना ही भाजपा का चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर वाली गोगो दीदी योजना. इस चुनाव में सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धि चलेगी, जिससे जनता लाभान्वित हो रही है.
इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौलः वैद्यनाथ
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौल है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है उससे जनता प्रभावित है और दोबारा इस सरकार को लाने की तैयारी में है.
बैद्यनाथ राम ने एनडीए पर किया प्रहार
एनडीए पर हमला बोलते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि जुमलेबाजी को जनता देख चुकी है, आज तक धरातल पर यह नहीं उतरी है.इसलिए उनकी जुमलेबाजी का कोई असर इस चुनाव में नहीं पड़ेगा. बीजेपी की गोगो दीदी योजना से घबराकर सत्तारूढ़ दल के द्वारा मंईया योजना की राशि बढ़ाने के आरोप को खारिज करते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि हमने और मुख्यमंत्री ने पहले ही कई मंचों पर सार्वजनिक रूप से कहा था कि मंईयां योजना की राशि बढ़ाई जाएगी.
वो करते हैं जुमलेबाजी, हमारा काम धरातल पर
इसी के तहत हमलोगों ने बकायदा कैबिनेट से पास कराकर लोगों को देने का काम किया है, ना कि भाजपा की तरह चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर लगा फर्जी फार्म भराकर जनता को दिगभ्रमित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का फॉर्म भराने और हमारी घोषणा में जमीन आसमान का फर्क है. वो उनकी जुमलेबाजी है और हमारा काम धरातल पर है.
जनता को भ्रमित करने का आरोप
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से यह मुद्दा उठेगा. आपने कभी देखा है कि जब कोई सरकारी फॉर्म भराया जाता है तो उसमें किसी पार्टी के नेता और उसके चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल होता है. इसके पीछे की वजह लोगों को भ्रमित करना, गुमराह करना और फरेब करना है. इसी वजह से इस तरह का काम किया गया है.