जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी को भाजपा रूपी लंका में आग लगाने के बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. साथ ही आए दिन डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है, वो उसे सपने में भी याद आता है. डोटासरा डरे हुए हैं, क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं.
4-5 सीट जीतकर अहंकारी हो गए :प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच चलने वाली जुबानी जंग किसी से छिपी हुई नहीं है. मुद्दा किसी से भी जुड़ा हुआ हो, ये दोनों एक दूसरे के बयान पर वार-पलटवार करते ही रहते हैं. अब दौर उपचुनाव का शुरू होने वाला है. ऐसे में सियासी पारा भी बढ़ गया है. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को सोने की लंका बताने के बयान पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें रावण की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है. लोकसभा चुनाव में चार-पांच सीट क्या जीत गए उनमें अहंकार आ गया है. अहंकारी रावण भी था.