कुचामनसिटी: नावां शहर में बीती देर रात मुख्य बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर के पास एक घर में नकाबपोश लुटेरों ने नौकर पर चाकू से हमला किया और मकान मालिक को मारपीट के बाद बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी और जेवर लूट लिए.
मकान मालिक कमल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि घटना के समय घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे. घर में केवल वे और उनका कर्मचारी मुबारक अली मौजूद था. अचानक पीछे के रास्ते से तीन नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे. मुबारक अली ने उनका विरोध किया तो लुटेरों ने चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया. कमल कुमार ने बताया कि लुटेरों ने उसे चाकू से धमका करके आलमारी की चाबी छीनी और लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. प्रारंभिक जांच में करीब 25 से 30 लाख रुपए की लूट होने की जानकारी सामने आई है.
पढ़ें: नेपाली नौकरानी की करतूत - साथियों संग बुजुर्ग महिला बंधक बना कर डाली 57 लाख की लूट
दो संदिग्ध हिरासत में : पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नावां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नावां के उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं. दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. एफएसएल टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया. स्थानीय निवासी अशोक, रामेश्वर लाल, मधुसूदन और विकास कुमार आदि ने बताया कि इसी घर में दो महीने पहले भी चोरी की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस समय भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. बता दें कि पिछले दो महीनों में नावां शहर में यह पांचवीं बड़ी चोरी की घटना है. बढ़ते अपराधों से परेशान स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त और सख्त करने की मांग की है.