उदयपुर: इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन झीलों की नगरी में होगा. इसकी तैयारियां जोर-जोर से जारी है. इस समारोह में मेवाड़ और राजपूताने के सांस्कृतिक वैभव, राष्ट्रप्रेम तथा भारतीय सेना के सैन्य शौर्य का प्रदर्शन होगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर ड्रोन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. ड्रोन शो के माध्यम से फतहसागर झील के किनारे सतरंगी आभा बिखरेगी. घुड़सवारी शो भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गांधी ग्राउण्ड में प्रस्तावित है. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण करेंगे. इससे पूर्व 25 जनवरी को शाम 4 बजे सहेलियों की बाड़ी में एट होम तथा शाम 6 बजे फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या होगी.
पढ़ें: झीलों की नगरी में होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, सीएम बोले- सभी विभाग करें तैयारी
ड्रोन शो और आर्मी शस्त्रों की प्रदर्शनी होगी: जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 25 जनवरी को फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या होगी. इसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा फतहसागर की पाल पर 50 लाख रुपए की लागत से ड्रोन शो होगा. साथ ही भारतीय सेना की ओर से शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. घुड़सवारी शो व फूलों की प्रदर्शनी भी होगी.
झांकियों में दिखेगी विकसित राजस्थान की झलक: गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों, संभागीय मुख्यालयों तथा चिह्नित जिलों की झांकियां शामिल की जाएगी. संभाग व जिलों की झांकियों में सांस्कृतिक गौरव, ऐतिहासिक धरोहरों का प्रदर्शन होगा. गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी करने के लिए झीलों की नगरी में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. शहर के सभी प्रमुख स्थलों चौराहों आदि पर रंगबिरंगी लाइटिंग और फूलों से विशेष सजावट की जा रही है.
जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा: जिला कलेक्टर पोसवाल सुबह से गांधी ग्राउण्ड में मौजूद रहे. उन्होंने मार्चपास्ट, पीटी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि का पूर्वाभ्यास देखा. साथ ही वीवीआईपी आगमन, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, झांकी प्रदर्शन आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए.