राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपियों और मास्टरमाइंड की संपत्ति पर ईडी की कार्रवाई, जब्ती के लगाए बोर्ड - शिक्षक भर्ती परीक्षा के आरोपी

राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में अब बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने आरोपी और मास्टरमाइंड की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने जब्त संपत्तियों पर बोर्ड भी लगाए हैं.

ED action in Paper leak case
पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 5:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक माफिया पर एसओजी के बाद अब (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी ने भी सख्ती शुरू कर दी है. राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भूपेंद्र सारण और फरार सुरेश ढाका की संपत्ति को जब्त कर अब ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. इन संपत्तियों पर ईडी ने बाकायदा कब्जे के बोर्ड भी लगाए हैं.

जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को ईडी के अधिकारी जयपुर में वैशाली नगर, बगरू और हीरापुरा पावर हाउस के पास कुछ लोकेशंस पर पहुंचे. ईडी के अधिकारियों ने बगरू की मैसर्स जीबी प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज को जब्त कर बोर्ड लगाया है. यह फैक्ट्री प्लाट नंबर G-157 पर है. यह संपत्ति इलची सारण और इंदुबाला सारण के नाम पर है. जो पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण की रिश्तेदार हैं. इसके साथ ही वैशाली नगर की आशापूर्णा एम्पायर में स्थित सुरेश ढाका के 1538 स्क्वायर फीट के आलिशान फ्लैट को भी ईडी ने जब्त कर लिया है. यहां ईडी ने छापेमारी भी की थी. इसके साथ ही रजनी विहार के मकान नंबर 67-C पर भी ईडी ने बोर्ड लगाए हैं.

पढ़ें:SOG बताए आरोपियों को अवैध हिरासत में क्यों रखा और धारा 41ए के प्रावधानों की क्यों नहीं की पालना

जब्त की थी 3.11 करोड़ की संपत्ति: शिक्षक भर्ती परीक्षा के आरोपी भूपेंद्र सारण, बाबूलाल कटारा व अन्य और मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की 3.11 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी. ईडी ने 18 अगस्त, 2023 को इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन संपत्तियों का कब्जा ईडी ने अपने हाथ में लेते हुए इन संपत्तियों पर बोर्ड लगाए हैं.

पढ़ें:SI पेपर लीक: मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी थानेदार, भीड़ ने पीटा

बेंगलुरू से पकड़ा गया था भूपेंद्र सारण:दरअसल, 24 नवंबर, 2022 को आरपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था. उदयपुर में पुलिस ने परीक्षा से पहले एक चलती बस में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान का पर्चा हल करवाते पकड़ा था. इसके बाद आरपीएससी ने यह परीक्षा निरस्त कर दी थी. पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण को एसओजी ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से हिरासत में लिया था. अब एसआई भर्ती-2021 के पेपर लीक में भी उसका नाम सामने आया है. भूपेंद्र के रजनी विहार स्थित फ्लैट को ध्वस्त भी किया गया था.

पढ़ें:Rajasthan SI Paper Leak : टॉपर ही निकला नकलची, SOG ने किया खुलासा, भर्ती परीक्षा हो सकती है निरस्त

सुरेश ढाका का नहीं मिला कोई सुराग: सुरेश ढाका शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. लेकिन वह अभी तक एसओजी, पुलिस और ईडी के हाथ नहीं आया है. वह जयपुर में उमंग कोचिंग क्लास चलाता था. उसका नाम पेपर लीक मामले में आने के बाद कोचिंग की बिल्डिंग को गिरा दिया गया था. पेपर लीक के एक मामले में वह जेल भी जा चुका है. उसके फ्लैट को भी ईडी ने अपने कब्जे में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details