जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक माफिया पर एसओजी के बाद अब (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी ने भी सख्ती शुरू कर दी है. राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भूपेंद्र सारण और फरार सुरेश ढाका की संपत्ति को जब्त कर अब ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. इन संपत्तियों पर ईडी ने बाकायदा कब्जे के बोर्ड भी लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को ईडी के अधिकारी जयपुर में वैशाली नगर, बगरू और हीरापुरा पावर हाउस के पास कुछ लोकेशंस पर पहुंचे. ईडी के अधिकारियों ने बगरू की मैसर्स जीबी प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज को जब्त कर बोर्ड लगाया है. यह फैक्ट्री प्लाट नंबर G-157 पर है. यह संपत्ति इलची सारण और इंदुबाला सारण के नाम पर है. जो पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण की रिश्तेदार हैं. इसके साथ ही वैशाली नगर की आशापूर्णा एम्पायर में स्थित सुरेश ढाका के 1538 स्क्वायर फीट के आलिशान फ्लैट को भी ईडी ने जब्त कर लिया है. यहां ईडी ने छापेमारी भी की थी. इसके साथ ही रजनी विहार के मकान नंबर 67-C पर भी ईडी ने बोर्ड लगाए हैं.
पढ़ें:SOG बताए आरोपियों को अवैध हिरासत में क्यों रखा और धारा 41ए के प्रावधानों की क्यों नहीं की पालना
जब्त की थी 3.11 करोड़ की संपत्ति: शिक्षक भर्ती परीक्षा के आरोपी भूपेंद्र सारण, बाबूलाल कटारा व अन्य और मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की 3.11 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी. ईडी ने 18 अगस्त, 2023 को इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन संपत्तियों का कब्जा ईडी ने अपने हाथ में लेते हुए इन संपत्तियों पर बोर्ड लगाए हैं.