जयपुर.राजाथान के नामी बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 37.16 लाख रुपए नकद मिले हैं. एजेंसी ने डिजिटल साक्ष्य के तौर पर मोबाइल-लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं. ईडी ने मेघराज सिंह और उनके ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर 14 फरवरी को तलाशी अभियान चलाया था. जयपुर के अलावा अजमेर और नागौर में यह तलाशी अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही उदयपुर में भी खनन विभाग के दफ्तर में बजरी खनन लीज को लेकर छानबीन की गई थी.
ईडी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट :ईडी ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा कि "प्रवर्तन निदेशालय ने मेघराज सिंह एंड कंपनी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 14 फरवरी को जयपुर, अजमेर और नागौर (राजस्थान) में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है. तलाशी अभियान के दौरान, 37.16 लाख रुपए नकद और डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल, लैपटॉप आदि सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए."