बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPS अमित लोढ़ा पर कसा ED का शिकंजा, भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज, जल्द होगी पूछताछ - IPS Amit Lodha - IPS AMIT LODHA

ED Action ON IPS Amit Lodha: बिहार के सीनियर आईपीएस अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पहले से कार्रवाई चल रही है, अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में जल्द ही उनसे पूछताछ हो सकती है.

IPS Amit Lodha
आईपीएस अमित लोढ़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 9:12 AM IST

पटना:बिहार के तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अमित लोढ़ा के खिलाफ पहले से ही आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. वहीं अब ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी कुमुद लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है और आने वाले दिनों में पूछताछ भी होगी.

अमित लोढ़ा की बढ़ीं मुश्किलें (ETV Bharat)

अमित लोढ़ा के खिलाफ ईडी केस: 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अभिलेख ब्यूरो में आईजी के पद पर तैनात हैं. उनके खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को आज से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम 1998 की धारा 13 (1) भी 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब इसी आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने अमित लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आय से अधिक संपत्ति मामला का आरोप:आपको बता दें कि राज्य की जांच एजेंसी विशेष निगरानी इकाई की जांच में 2 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति की बात सामने आई थी. विशेष निगरानी इकाई ने तकरीबन 3 महीने पहले राज्य सरकार से लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन अब तक स्वीकृत नहीं मिल पाई है.

अमित लोढ़ा पर ईडी केस (ETV Bharat)

अमित लोढ़ा पर बनी वेब खाकी वेबसीरीज:अमित लोढ़ा को 'सुपरकॉप' के तौर पर जाना जाता है. उनके ऊपर 'खाकी द बिहार चैप्टर' वेबसीरीज भी बनी थी. राजस्थान के रहने वाले अमित लोढ़ा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रेक किया था. इससे पहले उन्होंने आईआईटी की भी पढ़ाई की थी. बतौर आईपीएस अधिकारी उन्होंने नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया में अपनी सेवा दी. इसी दौरान साल 2006 में शेखपुरा में उन्होंने कुख्यात अशोक महतो को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details