बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में ईडी की कार्रवाई: IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर सुनील कुमार के आवास और होटल में छापेमारी - GAYA ED RAIDS

ईडी ने गया और बोधगया में आईएएस संजीव हंस के करीबी सुनील कुमार के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की. कार्रवाई जारी है-

आईएएस संजीव हंस के करीबी सुनील कुमार के ठिकानों ईडी का छापा
आईएएस संजीव हंस के करीबी सुनील कुमार के ठिकानों ईडी का छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 6:41 PM IST

गया : बिहार के गया और बोधगया में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में फंसे आईएएस अधिकारी संजीव हंस के करीबी लोगों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. गया में पुल निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार के घर और होटल पर छापेमारी की गई. हालांकि, छापेमारी के संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

ईडी की लगातार कार्रवाई और पूछताछ :ईडी की टीम ने गया के गोदावरी मेहंदीबाग स्थित सुनील कुमार के आवास पर छापेमारी की और इसके बाद बोधगया में उनके होटल पर भी दबिश दी. ईडी की टीम की कार्रवाई फिलहाल जारी है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि, इस छापेमारी में ईडी को कितनी सफलता मिली है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

संजीव हंस और सुनील कुमार का कनेक्शन :ईडी की कार्रवाई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुनील कुमार को आईएएस संजीव हंस के करीबी लोग माना जा रहा है. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी, और ईडी इन संपत्तियों का खुलासा करने में जुटी हुई है. पिछले 18 घंटे से यह कार्रवाई लगातार चल रही है, और अब तक ईडी ने गया में दो ठिकानों पर छापेमारी की है.

आईएएस संजीव हंस जेल में, गुलाब यादव भी गिरफ्तार :जानकारी के मुताबिक, आईएएस संजीव हंस आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें बेउर जेल में रखा गया है. इस मामले में दिल्ली से राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. अब तक ईडी ने संजीव हंस की कई करोड़ों की संपत्तियां जब्त की हैं. फिलहाल, गया में ईडी की कार्रवाई जारी है, और इसके परिणामों के बारे में अधिकारियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details