झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीओ शशिभूषण और दरोगा मीरा सिंह से ईडी ने की पूछताछ, सवालों में उलझे दोनों - ED interrogate CO and Sub Inspector - ED INTERROGATE CO AND SUB INSPECTOR

ED interrogated CO and Sub Inspector. रांची में ईडी ने सीओ शशिभूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से पूछताछ की. ईडी ने मीरा सिंह से बालू की अवैध तस्करी और सीओ से पैसों के स्रोत और जमीन से जुड़े मामलों में सवाल पूछे.

ED interrogated CO Shashibhushan and Sub Inspector Meera Singh in Ranchi
रांची में ईडी ने सीओ शशिभूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से पूछताछ की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 11:05 PM IST

रांचीः मंगलवार को ईडी ने सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह और धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशिभूषण से लंबी पूछताछ की. मीरा सिंह से एजेंसी ने आठ घंटे, वहीं शशिभूषण से नौ घंटे तक लगातार पूछताछ की. इस पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं.

जमीन से लेकर बालू तस्करी के मामलों में हुई पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के बेहद करीबी शशिभूषण ईडी के सवालों में उलझते रहे. सवालों का जवाब देने में शशिभूषण वक्त लगा रहे थे. पैसों के स्रोत और जमीन से जुड़े मामलों में ईडी अधिकारियों ने शशिभूषण से पूछताछ की. मंगलवार दिन के 11 बजे वह ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे.

झारखंड के हजारीबाग की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जाने, रंगदारी और बालू की तस्करी से जुड़े कांडों को लेकर दर्ज केस में 12 मार्च को ईडी ने छापेमारी की थी. बड़कागांव में पोस्टिंग के दौरान शशिभूषण सिंह की भूमिका जमीन कब्जाने में मददगार के तौर पर सामने आयी थी. ईडी ने छापेमारी के दौरान शशिभूषण के आवास से 12.50 लाख रुपये नकदी व सैकड़ों जमीन के दस्तावेज बरामद किए थे.

आठ मोबाइल का डाटा मीरा की मौजूदगी में रिट्रीव, बालू तस्करी पर पूछा गया सवाल

वहीं मंगलवार को ईडी ने तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह को भी बुलाया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक मीरा सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों ने उनके आठ जब्त मोबाइल फोन का डाटा रिट्रीव कराया. ईडी को तकरीबन 100 जीबी से भी अधिक डाटा मिला है. ईडी ने मीरा सिंह से बालू की अवैध तस्करी के संबंध में भी पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान ईडी को क्या जानकारी मिली, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ईडी सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के सहयोगी मोहित नाथ शाहदेव के पास से आर्म्स की तस्करी के भी साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में भी ईडी ने मीरा सिंह से पूछताछ की, मोबाइल डाटा से मिले साक्ष्यों के आधार पर मीरा सिंह से आगे भी पूछताछ की जाएगी.

योगेंद्र साव व विधायक अंबा प्रसाद को भी बुलाया गया

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने हजारीबाग में जमीन लूट, बालू तस्करी से जुड़े मामले में बुधवार को योगेंद्र साव को बुलाया है. वहीं चार अप्रैल को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पांच अप्रैल को अंबा के भाई अंकित कुमार को ईडी ने बुलाया है. इन सभी का मोबाइल डाटा भी संबंधित दिनों को रिट्रीव कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- सीओ शशिभूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा से ईडी ऑफिस में पूछताछ, ED ने जारी किया था समन - ED inquiry

इसे भी पढे़ं- जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों पर ईडी ने दायर की चार्जशीट, बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन जब्त - ED Files Charge Sheet

इसे भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह व मोहित शाहदेव के मोबाइल डाटा में मिले चौकानें वाले तथ्य, जांच में जुटी ईडी - Sub Inspector mobile checked by ED

ABOUT THE AUTHOR

...view details