रांचीः मंगलवार को ईडी ने सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह और धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशिभूषण से लंबी पूछताछ की. मीरा सिंह से एजेंसी ने आठ घंटे, वहीं शशिभूषण से नौ घंटे तक लगातार पूछताछ की. इस पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं.
जमीन से लेकर बालू तस्करी के मामलों में हुई पूछताछ
ईडी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के बेहद करीबी शशिभूषण ईडी के सवालों में उलझते रहे. सवालों का जवाब देने में शशिभूषण वक्त लगा रहे थे. पैसों के स्रोत और जमीन से जुड़े मामलों में ईडी अधिकारियों ने शशिभूषण से पूछताछ की. मंगलवार दिन के 11 बजे वह ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे.
झारखंड के हजारीबाग की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जाने, रंगदारी और बालू की तस्करी से जुड़े कांडों को लेकर दर्ज केस में 12 मार्च को ईडी ने छापेमारी की थी. बड़कागांव में पोस्टिंग के दौरान शशिभूषण सिंह की भूमिका जमीन कब्जाने में मददगार के तौर पर सामने आयी थी. ईडी ने छापेमारी के दौरान शशिभूषण के आवास से 12.50 लाख रुपये नकदी व सैकड़ों जमीन के दस्तावेज बरामद किए थे.
आठ मोबाइल का डाटा मीरा की मौजूदगी में रिट्रीव, बालू तस्करी पर पूछा गया सवाल
वहीं मंगलवार को ईडी ने तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह को भी बुलाया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक मीरा सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों ने उनके आठ जब्त मोबाइल फोन का डाटा रिट्रीव कराया. ईडी को तकरीबन 100 जीबी से भी अधिक डाटा मिला है. ईडी ने मीरा सिंह से बालू की अवैध तस्करी के संबंध में भी पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान ईडी को क्या जानकारी मिली, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.