बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा सिलसिला, मोतिहारी में ध्वस्त हुई पुलिया, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हुआ था निर्माण - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

EAST CHAMPARAN BRIDGE collapse: बिहार में पुल-पुलिया ध्वस्त होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. पूर्वी चंपारण जिले में भी एक पुलिया ध्वस्त हो गयी, जिसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत किया गया था, पढ़िये पूरी खबर,

ये पुलिया भी हुई ध्वस्त
ये पुलिया भी हुई ध्वस्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 10:10 PM IST

एक और पुलिया हुई ध्वस्त (ETV BHARAT)

मोतिहारीः बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पूर्वी चंपारणजिले का है, जहां मॉनसून की पहली बारिश में ही एक पुलिया ध्वस्त हो गयी. जिले के मधुबन प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अन्तर्गत करीब सात सौ मीटर लंबी सड़क के बीच बनी पुलिया पूर्ण रुप से ध्वस्त हो गई है, हालांकि,सड़क और पुलिया के रख रखाव और अनुरक्षण की अवधि अभी दो महीने बाकी है.

500 लोगों की आवाजाही प्रभावितः मिली जानकारी के अनुसार मधुबन प्रखंड के लोहरगावां गांव में चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर 698 मीटर लंबी सड़क का निर्माण सितंबर 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से कराया गया था. सड़क सहित पुलिया के निर्माण में कुल 45 लाख 27 हजार 59 रुपये की लागत आई थी और सड़क-पुलिया की अनुरक्षण की अवधि 5 साल रखी गयी थी. लेकिन अनुरक्षण की अवधि पूरी होने से पहले ही पुलिया ध्वस्त हो गयी.पुलिया के ध्वस्त होने से लोहरगावां गांव के करीब 500 लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है.

ग्रामीणों के गंभीर आरोपः लोहरगावां के लोगों ने बताया कि "पुलिया ध्वस्त होने से एक ग्रामीण का हाथ टूट गया है".ग्रामीणों का आरोप है कि "सड़क और पुलिया का निर्माण काफी घटिया स्तर का हुआ था. पुलिया में सफेद बालू का इस्तेमाल किया गया था,जिस कारण पुलिया ज्यादा दिन नहीं चली और ध्वस्त हो गयी."

जिले की दूसरी घटनाः पूर्वी चंपारण जिले में पुल-पुलिया ध्वस्त होने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 23 जून को घोड़ासहन प्रखंड के अमवा बलान चौक से करीब तीन किलीमीटर पूर्व चैनपुर स्टेशन जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बन रहे 17.95 मीटर लंबे पुल का एक स्लैब ढलाई के बाद ध्वस्त हो गया था.

ये भी पढ़ेंःबिहार में एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिरा, मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, सवाल-और कितने गिरेंगे? - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

ABOUT THE AUTHOR

...view details