चंडीगढ़/नई दिल्ली: सोमवार यानी 17 फरवरी 2025 की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत देखी गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. National Center for Seismology के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसलिए कुछ सेकेंड तक दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप, हरियाणा में महसूस हुए झटके: धरती के हिलते ही लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. अभी तक भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत और पानीपत तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि दिल्ली एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है. यहां मध्यम से तीव्र भूकंप का खतरा रहता है.
हरियाणा में कहां-कहां भूकंप का खतरा? हरियाणा में भूकंप के खतरे की बात करें तो, प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं. जोन- 4 में आने वाले जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जबकि जोन-3 कम प्रभावित क्षेत्र और जोन-2 को बेहद कम भूकंप की संभावना वाला क्षेत्र माना जाता है. जोन-4 में आने वाले जिलों में रोहतक, महेंद्रगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं.