चरखी दादरी: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री और हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला अभी जारी है. हरियाणा के जींद में रेखा गुप्ता का पैतृक गांव और चरखी दादरी में उनका ससुराल है. ऐसे में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता के ससुराल में काफी जश्न मनाया जा रहा है. लोगों में उत्साह है और रेखा गुप्ता को बधाई दी जा रही है.
ससुराल वालों में उत्साह: बता दें कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ससुराल चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां में है. रेखा गुप्ता के सीएम बनने पर परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई. रेखा गुप्ता के पति के परदादा साधु राम समेत अन्य परिजन करीब 70 साल पहले बौंद कलां से दिल्ली में कारोबार के चलते शिफ्ट हो गए थे. हालांकि परिवार के सदस्यों का गांव में आना-जाना रहता है. कई साल पहले गांव में परिवार के लोगों से मिलकर गए थे. अब ससुराल के परिजन रेखा गुप्ता से दिल्ली में मुलाकात करके गांव में कार्यक्रम कर बहू को सम्मानित करेंगे.
दिल्ली सीएम को हरियाणा में किया जाएगा सम्मानित: वहीं, रेखा गुप्ता के ग्रामीणों का कहना है कि उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि परिवार व ग्रामीण कुछ दिन बाद दिल्ली में रेखा गुप्ता से मुलाकात करेंगे और उनको गांव में सम्मानित किया जाएगा. रेखा गुप्ता से सम्मान के लिए समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं, जींद में भी खूब जश्न मनाया जा रहा है. ग्रामीणों में वहां पर भी बेहद उत्साह है और डीजे लगाकर नाच गाना कर जश्न मनाया जा रहा है. जींद में भी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर सुनिता दुग्गल ने बांटी मिठाई, बोलीं- हरियाणा के लिए गर्व की बात
ये भी पढ़ें:हरियाणा की बेटी बनीं दिल्ली की सीएम, डीजे पर जमकर झूमे हरियाणा वासी, खूब जश्न के साथ बेटी को दी जा रही बधाई