ETV Bharat / state

हरियाणा के 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन की होगी शुरुआत, 10 रुपए में मिलेगा खाना - ATAL KISAN MAZDOOR CANTEEN

हरियाणा के अनाज मंडियों में किसान-मजदूर और आढ़तियों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोला जाएगा.

Atal Kisan-Mazdoor Canteen
अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन की सुविधा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2025, 4:50 PM IST

चरखी दादरी : हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में आगामी फसल सीजन से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत होगी. इस कैंटीन में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को 10 रुपए में शुद्ध खाना मिलेगा. कैंटीनों का संचालन सेल्फ हेल्फ ग्रुप और मार्केट कमेटी की ओर से किया जाएगा. कैंटीन के संबंध में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की ओर से मंडी अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. पत्र में अधिकारियों को कैंटीन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं.

कमेटी के जिम्मे होगा कैंटीन का संचालन: हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की ओर से मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में आगामी फसल सीजन के दौरान चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं. कैंटीन के संचालन के लिए मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी और मार्केट कमेटी के सचिव की संयुक्त कमेटी बनाकर कैंटीन की लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन (Etv Bharat)

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेगा खाना: विभागीय पत्र के अनुसार सेल्फ हेल्फ ग्रुप को 25 रुपए में खाने की थाली दी जाएगी. मार्केट कमेटी की ओर से प्रति थाली 15 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में अब किसान, मजदूर और मंडी में लोगों को 10 रुपए में खाने की थाली मिलेगी. आदेश के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खाना मिलेगा. कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर सहित अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा. मंडी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने कहा कि मीडिया के सहयोग से मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो पाई. उन्होंने कैंटीन शुरू करने पर मीडिया और सरकार का धन्यवाद किया है.

इन 40 मंडियों में मिलेगी कैंटीन की सुविधा: विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी. अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर और सढौरा के अनाज मंडी में कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया है.

पत्र मिला, इसी सीजन से शुरू करेंगे कैंटीन: मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे पत्र मिल चुका है. फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि सेल्फ हेल्प कैंटीन में 15 रुपए में खाना मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः

पारंपरिक खेती छोड़ बागवानी के साथ शुरू की ऑर्गेनिक खेती, दादरी के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह को दोहरा मुनाफा - GARDENING WITH ORGANIC FARMING

चरखी दादरी : हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में आगामी फसल सीजन से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत होगी. इस कैंटीन में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को 10 रुपए में शुद्ध खाना मिलेगा. कैंटीनों का संचालन सेल्फ हेल्फ ग्रुप और मार्केट कमेटी की ओर से किया जाएगा. कैंटीन के संबंध में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की ओर से मंडी अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. पत्र में अधिकारियों को कैंटीन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं.

कमेटी के जिम्मे होगा कैंटीन का संचालन: हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की ओर से मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में आगामी फसल सीजन के दौरान चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं. कैंटीन के संचालन के लिए मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी और मार्केट कमेटी के सचिव की संयुक्त कमेटी बनाकर कैंटीन की लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन (Etv Bharat)

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेगा खाना: विभागीय पत्र के अनुसार सेल्फ हेल्फ ग्रुप को 25 रुपए में खाने की थाली दी जाएगी. मार्केट कमेटी की ओर से प्रति थाली 15 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में अब किसान, मजदूर और मंडी में लोगों को 10 रुपए में खाने की थाली मिलेगी. आदेश के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खाना मिलेगा. कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर सहित अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा. मंडी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने कहा कि मीडिया के सहयोग से मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो पाई. उन्होंने कैंटीन शुरू करने पर मीडिया और सरकार का धन्यवाद किया है.

इन 40 मंडियों में मिलेगी कैंटीन की सुविधा: विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी. अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर और सढौरा के अनाज मंडी में कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया है.

पत्र मिला, इसी सीजन से शुरू करेंगे कैंटीन: मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे पत्र मिल चुका है. फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि सेल्फ हेल्प कैंटीन में 15 रुपए में खाना मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः

पारंपरिक खेती छोड़ बागवानी के साथ शुरू की ऑर्गेनिक खेती, दादरी के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह को दोहरा मुनाफा - GARDENING WITH ORGANIC FARMING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.