राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हवा के रुख और ज्योतिषीय गणना के आधार पर द्वारकाधीश मंदिर का पूर्वानुमान, इस वर्ष 50 प्रतिशत होगी बारिश - Traditional prediction of rain - TRADITIONAL PREDICTION OF RAIN

पुष्टिमार्गीय परम्परा व ज्योतिषीय गणना के तहत हवा के रूख का अध्ययन कर श्री द्वारकाधीश मंदिर द्वारा बारिश के पूर्वानुमान बताया गया है. इसके तहत दावा किया गया है कि राजसमंद जिले में इस वर्ष औसत बारिश 50 प्रतिशत होगी.

50 percent rainfall forecast in Rajsamand
राजसमंद में 50 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 4:26 PM IST

राजसमंद:श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर की पुरातन परम्परा के तहत मंगलवार को ज्योतिषीय गणना, हवा के संकेत के आधार पर वायु परीक्षण किया गया. परम्परानुसार हवा के संकेत व ज्योतिषीय गणना के आधार पर मंदिर ने दावा किया कि इस बार राजसमंद जिले में प्रतिवर्ष होने वाली औसत बारिश 558.8 एमएम के मुकाबले 50 प्रतिशत तक ही होगी.

श्री द्वारकाधीश मंदिर के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार मंदिर पीठाधीश डॉ वागीश कुमार द्वारा वायु का रूख परखने व ज्योतिषीय गणना के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया. पारंपरिक तरीके से प्रतिवर्ष बारिश के पूर्वानुमान की घोषणा की जाती है. इसी के तहत मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल के नेतृत्व में पुरोहित पंडित बिंदुलाल शर्मा व अन्य कार्मिक राजसमंद झील किनारे इरिगेशन गार्डन पहुंचे. ज्योतिषीय गणना, हवा के रूख की गणना का पुराना रिकॉर्ड देखा गया. फिर हवा के रूख को सूचीबद्ध किया गया. जिसमें पश्चिमी हवा चलना सामने आया.

पढ़ें:जयपुर में वायु परीक्षण, पूर्व से पश्चिम की ओर बही हवा, इस बार अच्छी बारिश का अनुमान - Jantar Mantar Air Test

वायु परीक्षण के बाद ज्योतिषीय आधार पर गणना की गई, जिसमें इस बार 50% बारिश के संकेत मिले. राजसमंद जिले की औसत बारिश 558.8 एमएम है. इस बार 50 प्रतिशत बारिश होने के संकेत हैं. इस दौरान अतिरिक्त अधिकारी विनीत सनाढ्य, अतिरिक्त अधिकारी सेवा गणेशलाल सांचीहर, अधीक्षक राजकुमार गौरवा, खर्च भंडारी कमलेश पालीवाल, कोठा प्रभारी कमलेश पालीवाल आदि मौजूद थे.

पढ़ें:राजस्थान में इस साल होगी फसलों की बंपर पैदावर, अच्छी बारिश का अनुमान, श्रीनाथजी मंदिर ने दिए संकेत - Tradition of Ashadhi weighing

हवा के रूख से बारिश का पूर्वानुमान:पुष्टिमार्ग में वर्षों पुरानी परम्परा के तहत हवा का परीक्षण किया गया. हवा के रूख के आधार पर बारिश के पूर्वानुमान की घोषणा की गई. जिसमें ज्योतिषीय आंकलन भी मुख्य रहा. ज्योतिष व हवा परीक्षण के आधार पर राजसमंद जिले में 50 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details