राजसमंद:श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर की पुरातन परम्परा के तहत मंगलवार को ज्योतिषीय गणना, हवा के संकेत के आधार पर वायु परीक्षण किया गया. परम्परानुसार हवा के संकेत व ज्योतिषीय गणना के आधार पर मंदिर ने दावा किया कि इस बार राजसमंद जिले में प्रतिवर्ष होने वाली औसत बारिश 558.8 एमएम के मुकाबले 50 प्रतिशत तक ही होगी.
श्री द्वारकाधीश मंदिर के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार मंदिर पीठाधीश डॉ वागीश कुमार द्वारा वायु का रूख परखने व ज्योतिषीय गणना के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया. पारंपरिक तरीके से प्रतिवर्ष बारिश के पूर्वानुमान की घोषणा की जाती है. इसी के तहत मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल के नेतृत्व में पुरोहित पंडित बिंदुलाल शर्मा व अन्य कार्मिक राजसमंद झील किनारे इरिगेशन गार्डन पहुंचे. ज्योतिषीय गणना, हवा के रूख की गणना का पुराना रिकॉर्ड देखा गया. फिर हवा के रूख को सूचीबद्ध किया गया. जिसमें पश्चिमी हवा चलना सामने आया.